Republic Day 2025: तिरंगा फहराने का कर रहे प्लान, तो पहले जान लें ये नियम
Republic Day 2025: 26 जनवरी 2025 को देश गणतंत्र दिवस के रूप में मनाने वाला है. इसी कड़ी में पूरी तैयारियां कर ली गई हैं. ऐसे में अगर इस बार आप भी अपने घर, स्कूल, ऑफिस में तिरंगा फहराने की योजना बना रहे हैं, तो कुछ बातें हैं जिनका ख्याल रखना आपके लिए बेहद जरूरी हैं. तिरंगा फहराने से पहले जान लें कि आपको क्या करना चाहिए और क्या नहीं.;
Republic Day 2025: 2025 में भारत 76वां गणतंत्र दिवस मनाने वाला है. इसी क्रम में आयोजन से संबंधित कर्तव्य पथ पर तैयारियां जारी हैं. 1949 में संविधान को 26 नवंबर, 1949 को संविधान सभा द्वारा अंतिम रूप दिया गया था और दो महीने बाद 26 जनवरी, 1950 को अपनाया गया था. वहीं गणतंत्र दिवस (Republic Day 2025) के मौके पर स्कूल, कॉलेज, ऑफिस में तिरंगा फहराया जाएगा.
हर बार की तरह इस बार भी लोग अपने स्कूल, कॉलेज, ऑफिस में तिरंगा फहराने वाले हैं. ऐसे में अगर आप भी इस बार तिरंगा फहरानेफहराने वाले हैं, तो कुछ चिजों को याद रखना बेहद जरूरी हो जाता है.
तिरंगा फहराने से पहले इन बातों का रखें खास ख्याल
तिरंगा फहराने से पहले कुछ नियमों के बारे में जानना बेहद जरूरी होता हैं. जैसे तिरंगे का आकार रेक्टेंगुलर हो उसकी लंबाई और चौढ़ाई 3:2 के रेश्यो में ही होनी चाहिए. तिरंगा किसी भी तरह से डैमेज नहीं होना चाहिए. तिरंगे को सम्मान का स्थान मिलना चाहिए और उसे स्पष्ट रूप से रखा जाना चाहिए. राष्ट्रपति, प्रधानमंच्री या फिर उपराष्ट्रपति की कार के अलावा इसे किसी भी अन्य वाहन पर नहीं फहराना चाहिए.
आपको बता दें कि The Bureau of Indian Standard और फ्लैग कोड ऑफ इंडिया ने तिरंगा फहराने के लिए गाइडलाइन्स जारी की हैं. जिनका पालन करना जरूरी है. गाइडलाइन्स के अनुसार झंडे को तेजी से फहराना चाहिए. साथ ही उतारते समय इसे धीरे से उतारा जाना चाहिए. ध्यान रहे कि तिरंगा जमीन को न छूए. इसे कपड़े की तरह इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए या फिर अगर डैमेज हो जाए तो इसे डिस्प्ले नहीं करना चाहिए. इसे सूर्योदय से सूर्यास्त तक फहराया जाना चाहिए और अगर रात में फहराया जाता है तो रोशनी करनी चाहिए. तो झंडे को त्रिकोण में मोड़कर सम्मानपूर्वक रखना चाहिए.
झंडा फहराते समय नहीं करने चाहिए ये काम
अगर आप तिरंगा फहरा रहे हैं, तो आपको ध्यान रखना होगा कि तिंरगा जमीन, पानी को न छूए या फिर इसे डेकोरेशन के लिए कपड़े की तरह इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. इसे पार्टी या फिर फंक्शन में टेबल क्लोथ, रूमाल या फिर जिसपोज नहीं किया जाना चाहिए. ध्वज के ऊपर फूल वगरह को नहीं लगाना चाहिए.