क्या हुआ तेरा वादा! बारिश ने दिल्ली को बना दिया स्विमिंग पूल, AAP नेता ने Videos शेयर कर रेखा सरकार पर कसा तंज
दिल्ली में मानसून की पहली बारिश ने भाजपा सरकार के जलनिकासी दावों की पोल खोल दी. लुटियंस ज़ोन से लेकर ग्रेटर कैलाश तक जलभराव का आलम रहा. आम आदमी पार्टी ने चार इंजन वाली सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि दिल्ली अब स्विमिंग पूल बन चुकी है. मेयर और मंत्रियों के दावे साबित हुए खोखले, जनता परेशान.;
दिल्ली की पहली बारिश ने ही सरकार के सारे इंतज़ामों की पोल खोल दी. राजधानी के लुटियंस ज़ोन, ग्रेटर कैलाश और अलकनंदा जैसे पॉश इलाकों में भी जलभराव के हालात बन गए. आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने पीडब्ल्यूडी मंत्री प्रवेश वर्मा के सरकारी निवास के पास से तस्वीरें साझा कर सरकार पर सीधा हमला बोला. उन्होंने पूछा, "चार इंजन वाली सरकार सिर्फ़ एक घंटे की बारिश नहीं झेल सकी, तो मानसून कैसे संभालेंगी?"
AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने कटाक्ष करते हुए एक्स पर लिखा कि "एक घंटे की बारिश में फुलेरा पंचायत के चारों इंजन पानी में डूबे मिले." यह तंज सीधे दिल्ली की भाजपा सरकार, केंद्र सरकार, एलजी और एमसीडी पर था. उन्होंने कहा कि दिल्ली को जलमुक्त करने के तमाम दावों की असलियत अब सड़क पर बहती दिखाई दे रही है.
स्विमिंग पूल बना दी दिल्ली
एमसीडी में नेता प्रतिपक्ष और AAP नेता अंकुश नारंग ने भी बारिश के बाद हुए जलभराव पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि दिल्ली की सड़कों को स्विमिंग पूल बना दिया गया है. नारंग ने व्यंग्य करते हुए कहा, “मेयर साहब आइए, अब सब मिलकर स्विमिंग कर लेते हैं.” उन्होंने मेयर राजा इकबाल सिंह के उस बयान को भी याद दिलाया जिसमें उन्होंने कहा था कि "इस बार दिल्लीवाले मानसून इंजॉय करेंगे."
‘झूठे वादों से भरी भाजपा की मानसून नीति’
अंकुश नारंग ने एक और पोस्ट में भाजपा की मानसून रणनीति को ‘झूठे दावों’ की पोटली करार दिया. उन्होंने कहा कि बीजेपी और दिल्ली एमसीडी ने बारिश से पहले कई वादे किए, परंतु एक मामूली बारिश ने ही सड़कों को दरिया बना दिया. लोगों को अब सड़कों के बजाय अंडरग्राउंड में तैरने की नौबत आ रही है.
जलजमाव बना सरकार की नाकामी का आईना
सड़कें जलमग्न, बसें बंद, यातायात ठप और लोग परेशान- यह दिल्ली के मानसून की पहली झलक है. AAP नेताओं का कहना है कि अगर इतनी बड़ी सरकार होते हुए भी जलभराव की समस्या नहीं सुलझ रही, तो फिर जिम्मेदार कौन है? जनता हर साल इसी जलभराव की सजा क्यों भुगते?
जलभराव पर सियासी संग्राम तेज
AAP बनाम BJP की यह लड़ाई अब सोशल मीडिया से निकलकर जमीन पर आ गई है. एक तरफ AAP के नेता लगातार तस्वीरें और वीडियो साझा कर सरकार को घेर रहे हैं, वहीं बीजेपी अब तक खामोश दिखाई दे रही है. ऐसे में दिल्ली की जनता इस बार मानसून में 'एंजॉय' नहीं बल्कि 'एंजॉयमेंट की परिभाषा' से ही नाराज़ नजर आ रही है.