दिल्ली-NCR में भारी बारिश से सड़कें जलमग्न, पहाड़ी राज्यों में लैंडस्लाइड; यूपी से राजस्थान तक IMD ने जारी की चेतावनी
Delhi-NCR Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में गुरुवार को हल्की से मध्यम बारिश होने के साथ बिजली चमकने की संभावना है. दिल्ली में अधिकतम तापमान 31-33 और न्यूनतम तापमान 23-25 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. दिल्ली में 10 से 15 जुलाई तक बारिश की संभावना है.

Delhi-NCR Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में पिछले कुछ दिनों से उमस भरी गर्मी पड़ रही थी, जिससे लोगों का हाल-बेहाल था. बुधवार (9 जुलाई) की शाम अचानक मौसम में बदलाव आया. आसमान में बादल गरजने लगे और ठंडी हवाएं चलने लगी. इसके बाद करीब 2-3 घंटे मूसलाधार बारिश हुई. इस बारिश ने दिल्ली वालों का दिल खुश कर दिया.
उत्तर भारत के कई राज्यों में बीती शाम झमाझम बारिश हुई है. यूपी, बिहार, झारखंड, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड समेत कई राज्यों में गरज के साथ भारी बारिश हुई. हालांकि बारिश की वजह से जलभराव और लंबे ट्रैफिक जाम में लोगों को फंसा रहना पड़ा. मौसम विभाग ने गुरुवार 10 जुलाई को भी बारिश का अलर्ट जारी किया है.
दिल्ली में बारिश की चेतावनी
दिल्ली में कुछ घंटों की बारिश ने लोगों को राहत तो मिली, लेकिन कई क्षेत्रों में जलभराव हो गया. गलियों से लेकर बस स्टैंड और Sub-Way में पानी भर गया. सोशल मीडिया पर बीती शाम की बारिश के बाद की स्थिति के बहुत से वीडियो सामने आए हैं. मौसम विभाग ने कहा कि दिल्ली-एनसीआर में गुरुवार को हल्की से मध्यम बारिश होने के साथ बिजली चमकने की संभावना है.
आईएमडी के मुताबिक, आज आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. हल्की से मध्यम बारिश भी हो सकती है. दिल्ली में अधिकतम तापमान 31-33 और न्यूनतम तापमान 23-25 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. दोपहर के 15 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है. दिल्ली में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. दिल्ली में 10 से 15 जुलाई तक बारिश की संभावना है यानी अगले पांच दिन लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी.
यूपी में बारिश से जलभराव
यूपी में आज कई हिस्सों में गरज के साथ भारी बारिश हो सकती है. पूर्वी यूपी के कुछ इलाकों के लिए भी चेतावनी दी गई है. बांदा, चित्रकूट, सोनभद्र, प्रयागराज, मिर्जापुर, चंदौली और सहारनपुर में बारिश होने का अनुमान है. इसके अलावा मेरठ, गाजियाबाद, हापुर, अलीगढ़ समेत अन्य जिलों में गरज के साथ बरसात हो सकती है.
राजस्थान का मौसम
राजस्थान में बारिश इस बार रिकॉर्ड तोड़ रही है. गुरुवार से मानसून का असर और तेज हो जाएगा. आईएमडी के मुताबिक, आने वाले दिनों में भारी बारिश देखने को मिल सकती है. आज कोटा, भरतपुर, जयपुर और बीकानेर में बारिश होने की संभावना है.