दिल्ली-NCR में बारिश का दौर! 11 से 14 जुलाई तक सुहाना रहेगा मौसम, इन राज्यों के लिए भारी चेतावनी
Delhi-NCR Weather: 9 जुलाई यानी आज राजधानी दिल्ली में भारी बारिश हो सकती है. इसलिए घर से निकलते समय छाता लेकर ही निकलें. इस पूरे सप्ताह मौसम सुहाना रहेगा और दिल्ली के लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी. 10 से 14 जुलाई तक गरज के साथ हल्की से भारी बारिश होने के आसार हैं

Delhi-NCR Weather: दिल्ली-एनसीआर में बीते कुछ दिनों ने उमस के साथ हल्की बूंदाबांदी हो रही है. थोड़ी सी बारिश उमस पैदा कर रही है. हर कोई यही सोच रहा है कि झमाझम बारिश का दौर कब शुरू होगा. हालांकि उत्तर भारत के कई हिस्सों में गरज के साथ बारिश भी हो रही है. मंगलवार (8 जुलाई) की शाम को दिल्ली और उसके आसपास में हल्की बारिश हुई है. आज भी बारिश हो सकती है.
मौसम विभाग के मुताबिक, बुधवार 9 जुलाई के लिए दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान और यूपी समेत कई राज्यों में तेज हवा के साथ बारिश की संभावना जताई है. साथ ही हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बादल फटने के साथ भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.
दिल्ली में बारिश के आसार
आईएमडी के मुताबिक, 9 जुलाई यानी आज राजधानी दिल्ली में भारी बारिश हो सकती है. इसलिए घर से निकलते समय छाता लेकर ही निकलें. इस पूरे सप्ताह मौसम सुहाना रहेगा और दिल्ली के लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी. इस दौरान रुक-रुक बारिश होने का अलर्ट जारी किया है.
विभाग ने 10 से 14 जुलाई तक गरज के साथ हल्की से भारी बारिश होने के आसार हैं. आज भी हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. वहीं अधिकतम तापमान 34 और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है.
यूपी में बारिश का दौर फिर शुरू
मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. 9 जुलाई को मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है. आज पश्चिमी और पूर्वी यूपी के कुछ हिस्सों में हल्की से भारी बारिश होने का अनुमान है. बांदा, चित्रकूट, महोबा, हमीरपुर, ललितपुर, झांसी और उसके आसपास के इलाकों में झमाझम बारिश हो सकती है.
आज बिहार में भी अलग-अलग क्षेत्रों में बादल बरसने की संभावना है. हिमाचल प्रदेश, केरल, पश्चिम बंगाल, ओडिशा में भी पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश हो रही है, जिससे जलभराव और बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं. राजस्थान, गुजरात, असम, मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों में बारिश की चेतावनी जारी की गई है.
हिमाचल में बारिश से तबाही
मानसून के आगमन के बाद से ही हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में आसमान से आफत की बारिश बरस रही है. मंगलवार (8 जुलाई) को चमोली जिले में बादल फटा इससे भारी नुकसान पहुंचा है. सड़क क्षतिग्रस्त हो गई हैं और घरों को भारी नुकसान हुआ है. वहीं हिमाचल के चंबा में चुराह में पंगाला नाला में भी बादल फटा गया. इससे गडकरी और थल्ली पंचायतों को जोड़ने वाली सड़क क्षतिग्रस्त हो गई.