Begin typing your search...

दिल्ली-NCR में मेहरबान हुआ मानसून! कई इलाकों में बारिश से मौसम हुआ खुशनुमा, इन राज्यों में भी येलो अलर्ट

Delhi Ka Aaj ka Mausam: दिल्ली में सोमवार के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. आज पूरे दिन गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. आज अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.

दिल्ली-NCR में मेहरबान हुआ मानसून! कई इलाकों में बारिश से मौसम हुआ खुशनुमा, इन राज्यों में भी येलो अलर्ट
X
( Image Source:  @yashhhhfr )
निशा श्रीवास्तव
Edited By: निशा श्रीवास्तव

Updated on: 7 July 2025 6:40 AM IST

Delhi Ka Aaj ka Mausam: दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के लोगों को पिछले कुछ दिनों से उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. धूप नहीं निकल रही थी, तब भी पसीने निकल रहे थे. अब सोमवार 7 जुलाई से अचानक मौसम में बड़ा बदलाव आया है. आज सुबह 4 बजे से ही गरज के साथ बारिश हो रही है. बारिश की वजह से दिल्ली एनसीआर का मौसम सुहाना हो गया है. लोगों को गर्मी से राहत मिली है

मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर भारत के कई हिस्सों में सोमवार को गरज के साथ मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है. दिल्ली, यूपी, हरियाणा, राजस्थान समेत बिहार में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम में आए इस बदलाव से लोगों को राहत मिली है.

दिल्ली में तेज बारिश का अलर्ट

सुबह से हो रही बारिश के चलते आईएमडी ने राजधानी दिल्ली में के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. आज पूरे दिन गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. बीते दिन दिल्ली वालों ने 46 डिग्री सेल्सियस जैसी गर्मी का एहसास किया था.

विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए कई हिस्सों में तेज हवाएं चलने की संभावना जताई है. आज अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. रविवार शाम 5.30 बजे नजफगढ़ में 19, लोधी रोड में 1.5, सफदरजंग में 0.8 बारिश दर्ज की गई थी. इस सप्ताह दिल्ली-एनसीआर में मौसम ऐसा ही बने रहे की संभावना है.

इन राज्यों में बारिश की चेतावनी

मौसम विभाग ने बिहार में मानसून के आगमन के बाद से ही मौसम सुहाना बना हुआ है. आईएमडी ने 7 जुलाई को पूर्वी जिले जैसे सुपौल, किशनगंज, अररिया, पूर्णिया, कटिहार और सहरसा में बारिश का अलर्ट जारी किया है. वहीं दक्षिण बिहार पटना, गया समेत 26 जिलों में बारिश और गरज चमक के साथ भारी बारिश होने की संभावना जताई है.

यूपी के बात करें तो सोमवार को कई हिस्सों में बारिश होगी. पश्चिमी यूपी के तराई क्षेत्रों में सहारनपुर, शामली, बरेली, पीलीभीत समेत 16 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. अगले 3-4 दिन बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. इसके अलावा राजस्थान, पंजाब, हरियाणा और झारखंड समेत गुजरात में बारिश हो रही है, जो कि अगले कुछ दिनों तक ऐसा ही रहने वाला है.

पहाड़ों का मौसम

आईएमीडी ने उत्तराखंड के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. देहरादून, उत्तरकाशी में 7 और 8 जुलाई को भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. इन दिनों उत्तरकाशी का स्थिति खराब हो सकती है. क्योंकि यहां बारिश का रौद्र रुप देखने को मिल सकता है. बारिश से नदियों का जलस्तर भी बढ़ रहा है. जम्मू और कश्मीर, हिमाचल प्रदेश में भी लगातार बारिश से काफी नुकसान पहुंच रहा है. इसलिए लोगों को सावधान रहने को कहा गया है.

मौसम
अगला लेख