Begin typing your search...

छाता लेकर निकलें बाहर! दिल्ली-NCR में होगी बारिश, बिहार-यूपी में बिजली गिरने की संभावना; जानें पहाड़ी राज्यों का हाल

उत्तर भारत से लेकर दक्षिण और पूर्वोत्तर तक मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है. हिमाचल व उत्तराखंड में भूस्खलन और बादल फटने की घटनाएं सामने आई हैं, जबकि बिहार, यूपी, महाराष्ट्र और गुजरात में भारी बारिश का अलर्ट जारी है. दिल्ली-NCR में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है. लगातार बारिश से बाढ़ और बिजली गिरने का खतरा बढ़ गया है.

छाता लेकर निकलें बाहर! दिल्ली-NCR में होगी बारिश, बिहार-यूपी में बिजली गिरने की संभावना; जानें पहाड़ी राज्यों का हाल
X
नवनीत कुमार
Edited By: नवनीत कुमार

Published on: 5 July 2025 7:13 AM

भारत में मॉनसून एक्टिव हो चुका है. उत्तर भारत में फिलहाल उमस और बादलों की चादर छाई हुई है, लेकिन मौसम वैज्ञानिक चेतावनी दे रहे हैं कि यह शांति भ्रामक हो सकती है. हल्की हवाओं और छिटपुट सूरज की झलक के बीच वातावरण में भारी नमी है. मौसम विभाग ने अगले कुछ घंटों में मौसम के अचानक बिगड़ने की संभावना जताई है, जो अगले 24 घंटों में पूरे मध्य और पश्चिम भारत को प्रभावित कर सकता है.

हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में मानसून का रौद्र रूप देखने को मिल रहा है. बादल फटने और भारी बारिश से भूस्खलन की घटनाएं बढ़ी हैं. हिमाचल के शिमला, मंडी और मनाली जैसे इलाकों में अलर्ट जारी किया गया है, जबकि उत्तराखंड में चारधाम यात्रा पर भी असर पड़ा है. झीलों का जलस्तर बढ़ने और सड़कों के टूटने से हालात और गंभीर हो सकते हैं.

दिल्ली-NCR में आंधी-पानी का दौर

राजधानी दिल्ली और आसपास के राज्यों पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में अगले कुछ दिनों तक तेज आंधी, गरज और बारिश की संभावना बनी हुई है. मौसम विभाग ने 8 जुलाई तक के लिए चेतावनी जारी की है, जिसमें बिजली गिरने और जलजमाव की आशंका भी जताई गई है. हालांकि, तापमान में गिरावट से लोगों को कुछ राहत जरूर मिलेगी.

महाराष्ट्र में भारी बारिश का रेड अलर्ट

गुजरात, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में अगले 24 घंटों के भीतर तेज बारिश की चेतावनी दी गई है. कई जिलों में जलभराव और नदियों का जलस्तर बढ़ने की स्थिति बन रही है. स्काईमेट के अनुसार, मानसून की यह लहर बाढ़ जैसी परिस्थिति को जन्म दे सकती है, खासकर ग्रामीण और नदी किनारे के इलाकों में.

दक्षिण और पूर्वोत्तर राज्यों में बाढ़ और भूस्खलन का खतरा

केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के साथ असम, मेघालय, सिक्किम और मणिपुर में लगातार हो रही बारिश से सामान्य जीवन अस्त-व्यस्त है. इन इलाकों में बाढ़ और भूस्खलन की आशंका बनी हुई है. पूर्वोत्तर में जारी बारिश के चलते कई जगहों पर सड़क संपर्क टूट चुका है, जबकि दक्षिण भारत में कृषि पर भी इसका असर पड़ रहा है.

बिहार और यूपी में गिरेगी बिजली

बिहार और उत्तर प्रदेश में मानसून सक्रिय हो चुका है. 5 से 9 जुलाई तक व्यापक बारिश के आसार हैं. पटना, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वाराणसी, प्रयागराज, कानपुर जैसे जिलों में भारी वर्षा और वज्रपात की चेतावनी जारी की गई है. प्रशासन ने बाढ़ संभावित क्षेत्रों में अलर्ट जारी कर दिया है. खेतों में पानी भरने और गांवों में जलभराव की स्थिति पैदा हो सकती है.

मौसम
अगला लेख