हवा में सेक्स सीन...फिल्म निर्माता ने लगाया टीवी क्वीन Ekta Kapoor पर भारतीय संस्कृति बर्बाद करने का आरोप
निहलानी ने एकता पर मजाक करते हुए कहा, 'वो तो अब हवा में भी सेक्स सीन दिखाने लगी हैं. पहले तो बहुत कम इरोटिक फिल्में बनती थी..अब तो हर जगह वही दिखाया जा रहा है.' पहलाज निहलानी सिर्फ एकता के टीवी शोज़ पर ही नहीं, बल्कि उनकी फिल्मों और OTT कंटेंट को लेकर भी नाराज़ दिखे.

टीवी और फिल्म इंडस्ट्री में काम करने वाली एकता कपूर को टीवी क्वीन कहा जाता है. वजह भी साफ है – उन्होंने 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी', 'कहानी घर घर की', 'कसौटी ज़िंदगी की' जैसे आइकॉनिक और लंबे चलने वाले टीवी शोज़ बनाए, जिन्हें आज भी याद किया जाता है. इस साल एकता कपूर को टेलीविज़न इंडस्ट्री में 30 साल पूरे हो गए हैं. लेकिन हाल ही में मशहूर फिल्म निर्माता पहलाज निहलानी ने एक इंटरव्यू में एकता कपूर पर सीधा हमला बोला है.
उन्होंने आरोप लगाया कि एकता अपने टीवी शोज और वेब सीरीज़ के ज़रिए भारतीय संस्कृति को बर्बाद कर रही हैं. यूट्यूब चैनल Learn from the Legends को दिए इंटरव्यू में जब निहलानी से पूछा गया कि आज की फिल्मों और दर्शकों के टेस्ट में क्या बदलाव आया है, तो उन्होंने कई मुद्दों पर बात की. उन्होंने कहा, 'पहले शाहरुख खान ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ जैसी रोमांटिक फिल्मों के लिए जाने जाते थे. लेकिन अब वे बंदूक लेकर एक्शन करते दिखते हैं. आजकल की फिल्मों का ट्रेंड ही बदल गया है.'
कई शादियों तीखी प्रतिक्रिया
उन्होंने आगे कहा, 'आज भी रामायण और महाभारत जैसी कहानियां हमारे समाज में ज़िंदा हैं. ‘आरआरआर’ और ‘कल्कि 2898 ए.डी.’ जैसी फिल्में इसका उदाहरण हैं, जो इन ग्रंथों से प्रेरित हैं. लेकिन इसी बीच एकता कपूर जैसे लोग ऐसी कहानियां दिखा रहे हैं जो हमारी संस्कृति से बिल्कुल उलट हैं.' पहलाज निहलानी ने एकता कपूर के शोज़ में दिखाए जाने वाले विवादित रिश्तों और कई शादियों के ट्रैक पर तीखी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, 'एक शो में एक लड़की की तीन-तीन शादियां दिखाई जा रही हैं. वहीं दूसरी ओर, पुरुष को दोबारा शादी करने की इजाज़त नहीं. ऐसे में हमारी संस्कृति बर्बाद हो रही है.'
हवा में भी सेक्स सीन
निहलानी ने एकता पर मजाक करते हुए कहा, 'वो तो अब हवा में भी सेक्स सीन दिखाने लगी हैं. पहले तो बहुत कम इरोटिक फिल्में बनती थी..अब तो हर जगह वही दिखाया जा रहा है.' पहलाज निहलानी सिर्फ एकता के टीवी शोज़ पर ही नहीं, बल्कि उनकी फिल्मों और OTT कंटेंट को लेकर भी नाराज़ दिखे. एकता कपूर ने पिछले कुछ सालों में 'द डर्टी पिक्चर', 'रागिनी एमएमएस', 'वीरे दी वेडिंग', 'ड्रीम गर्ल' जैसी फिल्में प्रोड्यूस की हैं, जो सामाजिक मुद्दों और बोल्ड कंटेंट के लिए चर्चा में रही हैं. उन्होंने अपनी कंपनी ALTBalaji पर ‘लॉक अप’ जैसे रियलिटी शो भी लाए, जिसे कंगना रनौत ने होस्ट किया.
कौन हैं पहलाज निहलानी?
पहलाज निहलानी 1990 के दशक में गोविंदा, रवीना टंडन जैसे सितारों के साथ हिट फिल्में बना चुके हैं, जैसे ‘आंखें’ और ‘अंदाज़’. वह साल 2015 से 2017 तक सेंसर बोर्ड (CBFC) के चेयरमैन भी रहे, जहां अपने सख्त फैसलों और फिल्मों पर बैन को लेकर वे खूब चर्चा में रहे. हालांकि, उनकी 2019 में आई फिल्म ‘रंगीला राजा’, जो गोविंदा को लेकर बनाई गई थी, बुरी तरह फ्लॉप हुई.