दिल्ली-NCR में फिर शुरू होगा गरज के साथ बारिश का सिलसिला! IMD ने अगले एक हफ्ते का बताया अपडेट, जानें अन्य राज्यों का हाल
Delhi-NCR Weather: दिल्ली-एसीआर में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है. आंधी-तूफान और बिजली कड़कने के साथ मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा, जिससे उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत मिलेगी. वहीं 8 से 10 जुलाई के बीच गरज के साथ बारिश या तूफानी बारिश की चेतावनी जारी की गई है.

Delhi-NCR Weather: दिल्ली-एनसीर समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में पिछले कुछ दिनों से उमस भरी गर्मी पड़ रही है. दिन भर आंशिक रूप से बादल छाए रह रहे लेकिन हवा और बारिश का कोई अता-पता नहीं रहता. इस गर्मी से लोग परेशान हैं. शनिवार (5 जुलाई) को राजधानी दिल्ली में लोग काफी परेशान रहे हैं, हालांकि शाम के समय कुछ इलाकों में हल्की-बूंदाबांदी हुई.
मौसम विभाग ने रविवार 6 जुलाई के मौसम को लेकर बड़ा अपडेट जारी किया है. आज सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए हैं, हल्की हवाएं भी चल रही है. विभाग ने कहा कि दिल्ली और आसपास के इलाकों में बारिश होने की संभावना है. वहीं यूपी, हरियाणा, पंजाब, बिहार, झारखंड और राजस्थान में भी बारिश का अलर्ट जारी किया है.
दिल्ली में बारिश के आसार
आईएमडी ने रविवार यानी आज दिल्ली-एसीआर में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है. आंधी-तूफान और बिजली कड़कने के साथ मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा, जिससे उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत मिलेगी. आज अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.
सोमवार 7 जुलाई को आसमान में बादल छाए रहेंगे और मध्यम बारिश हो सकती है. वहीं 8 से 10 जुलाई के बीच गरज के साथ बारिश या तूफानी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. 11 जुलाई तक बारिश और आंधी का दौर देखने को मिल सकता है. इसलिए घर से बाहर जाते समय रेनकोट और छतरी से जाना बिल्कुल न भूलें.
अन्य राज्यों बारिश का हाल
मौसम विभाग के मुताबिक, मानसून के आने के बाद से यूपी में भी बारिश का दौर जारी है. हालांकि उमस भरी गर्मी से लोगों का हाल-बेहाल है. इस बीच मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. आज कई हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है. राजस्थान में भी इस बार की बारिश ने बाढ़ जैसे हालात पैदा कर दिए हैं. राज्य की नदियां उफान पर हैं.
वहीं बिहार के 16 जिलों में आज भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश. जम्मू-कश्मीर में लगातार बारिश की वजह से भूस्खलन, पानी का जल स्तर बढ़ने की वजह से हादसे हो रहे हैं. अगले कुछ दिन स्थिति ऐसी ही बनी रहने की संभावना है.