दिल्ली में ठंड ने बढ़ाई ठिठुरन, स्मॉग के साथ धुंध छाए रहने की संभावना, पढ़िए अन्य राज्यों का हाल

गुरुवार 19 दिसंबर की सुबह भी दिल्ली में तेज हवा के साथ कोहरा छाया हुआ है. ठंड बढ़ने की वजह से लोगों को घर से बाहर निकलने में परेशानी हो रही है. आईएमडी ने बताया कि गुरुवार की सुबह दिल्ली में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. कल न्यूनतम तापमान 7.3 डिग्री था.;

( Image Source:  ANI )

Weather Alert: दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में ठंड लगातार बढ़ती जा रही है. पिछले कुछ दिनों से तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. गुरुवार 19 दिसंबर की सुबह भी दिल्ली में तेज हवा के साथ कोहरा छाया हुआ है. ठंड बढ़ने की वजह से लोगों को घर से बाहर निकलने में परेशानी हो रही है. आने वाले दिनों में तापमान और निचले स्तर पर पहुंच सकता है.

मौसम विभाग के मुताबिक, आज सुबह राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में कोहरा छाया हुआ है और तेज हवा चल रही है. शाम तक स्मॉग के साथ धुंध छाए रहने का अनुमान है. आईएमडी ने शुक्रवार के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

दिल्ली का मौसम

आईएमडी ने बताया कि गुरुवार की सुबह दिल्ली में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. कल न्यूनतम तापमान 7.3 डिग्री था. प्रदेश के आया नगर में तापमान 5.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है. विभाग ने कहा कि आने वाले दिनों में कोहरे और ठंडा का सितम जारी रहने का अनुमान है. इसलिए लोगों को घर से बाहर निकलने से पहले गर्म कपड़े पहनकर की सलाह दी गई है.

उत्तर प्रदेश में ठंड अलर्ट

उत्तर प्रदेश के कई जिलों में तापमान में लगातार गिरते जा रहा है. आने वाले दिनों में पारा 2 डिग्री सेल्सियस और नीचे गिर सकता है. पहाड़ों में मौसम और बदलाव की वजह से मैदानी इलाकों में असर देखने को मिल रहा है. आज यूपी के सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, बिजनौर, रामपुर, बरेली, सीतापुर, बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, पीलीभीत और देवरिया में घना कोहरा दिखाई दे सकता है. शुक्रवार को इन जिलों में घना कोहरा छाया रह सकता है.

राजस्थान में शीतलहर का अलर्ट

राजस्थान के ज्यादातर जिलों में सुबह से कोहरा छाया हुआ है. लोगों को गाड़ी चलाने में परेशानी हो रही है. जिसका असर लोगों की दिनचर्या पर देखने को मिल रहा है. फतेहपुर कृषि अनुसंधान केंद्र के मुताबिक अगर बीते दिन को छोड़ दिया जाए तो पिछले 7 दिनों में लगातार न्यूनतम तापमान नीचे दर्ज किया जा रहा है. आज फतेहपुर में पारा माइनस 0.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. उदयपुर में लगातार 7 दिन से कड़ाके की ठंड पड़ रही थी, जिसके बाद अब जाकर राहत मिली है.

Similar News