यात्री कृपया ध्यान दें: अब यहां भी रफ्तार भरेगी मेट्रो, रिठाला-कुंडली कॉरिडोर को मिली मंजूरी

Rithala Kundli Metro Corridor: दिल्ली विधानसभा चुनाव से ठीक दो महीने पहले, केंद्रीय मंत्रिमंडल ने दिल्ली मेट्रो के 26.46 किलोमीटर लंबे रिठाला-कुंडली कॉरिडोर को मंजूरी दे दी है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कैबिनेट ब्रीफिंग के दौरान इसकी घोषणा की.;

Edited By :  सागर द्विवेदी
Updated On :

Rithala Kundli Metro Corridor: दिल्ली विधानसभा चुनाव से ठीक दो महीने पहले, केंद्रीय मंत्रिमंडल ने दिल्ली मेट्रो के 26.46 किलोमीटर लंबे रिठाला-कुंडली कॉरिडोर को मंजूरी दे दी है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कैबिनेट ब्रीफिंग के दौरान इसकी घोषणा की. यह नई लाइन मौजूदा शहीद स्थल (नया बस अड्डा)-रिठाला (रेड लाइन) कॉरिडोर का विस्तार होगी और नरेला, बवाना, तथा रोहिणी जैसे उत्तर-पश्चिमी एनसीआर क्षेत्रों में कनेक्टिविटी को मजबूत बनाएगी.

दिल्ली मेट्रो के रिठाला-कुंडली कॉरिडोर पर कुल 21 स्टेशन होंगे, जो सभी 'एलिवेटेड' होंगे. इस परियोजना को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में मंजूरी दी गई. दिल्ली मेट्रो की इस नई लाइन पर अनुमानित लागत 6,230 करोड़ रुपये आएगी, जो रिठाला से कुंडली तक बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान करेगी और क्षेत्र में आवागमन को और सुगम बनाएगी.

रिठाला-कुंडली कॉरिडोर की कुल लागत 6,230 करोड़ रुपये होगी और इस खंड पर 21 एलिवेटेड स्टेशन बनाए जाएंगे. यह कॉरिडोर हरियाणा में दिल्ली मेट्रो का चौथा विस्तार होगा. वर्तमान में दिल्ली मेट्रो हरियाणा में गुरुग्राम, बल्लभगढ़, और बहादुरगढ़ तक सेवाएं प्रदान करती है.

इस परियोजना के पूरा होने के बाद, रिठाला-नरेला-नाथूपुर कॉरिडोर उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद स्थित शहीद स्थल न्यू बस अड्डा स्टेशन को हरियाणा के नाथूपुर से दिल्ली के माध्यम से जोड़ेगा. इससे पूरे राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में कनेक्टिविटी को जबरदस्त बढ़ावा मिलेगा.

Similar News