दिल्ली में हर महिला नहीं होगी 2500 रुपये पाने की हकदार, योजना में है ये पेंच

दिल्ली की महिलाओं को ये पैसे कैसे मिलेंगे और क्या हर महिला 2500 पाने की हकदार होगी? तो जवाब है नहीं, हर महिला के खाते में 2500 रुपये नहीं जाने वाले. बता दें कि बीजेपी ने चुनावों से पहले अपने संकल्प पत्र में एलान किया था कि अगर उनकी सरकार बनती है तो दिल्ली में महिला समृद्धि योजना लॉन्‍च की जाएगी जिसके तहत पात्र महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने दिए जाएंगे.;

Edited By :  सागर द्विवेदी
Updated On :

दिल्ली चुनाव में जीत के बाद अब यहां बीजेपी की सरकार बन चुकी है. चुनाव में बीजेपी के बड़े वादों में से एक वादा था महिलाओं के खाते में हर महीने 2500 रुपये नकद ट्रांसफर करने का, इसे लेकर सीएम रेखा गुप्ता पहले ही एलान कर चुकी हैं कि 8 मार्च को पहली किस्त महिलाओं के खाते में पहुंच जाएगी. अब सवाल यह है कि ये पैसे महिलाओं के खाते में कैसे आएंगे क्योंकि इसके लिए अब तक न तो किसी तरह के फॉर्म भरवाए गए हैं और न ही किसी तरह का रजिस्‍ट्रेशन शुरू हुआ है.

अब सवाल यह है कि दिल्ली की महिलाओं को ये पैसे कैसे मिलेंगे और क्या हर महिला 2500 पाने की हकदार होगी? तो जवाब है नहीं, हर महिला के खाते में 2500 रुपये नहीं जाने वाले. बता दें कि बीजेपी ने चुनावों से पहले अपने संकल्प पत्र में एलान किया था कि अगर उनकी सरकार बनती है तो दिल्ली में महिला समृद्धि योजना लॉन्‍च की जाएगी जिसके तहत पात्र महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने दिए जाएंगे. अब सवाल है कि पात्र महिलाएं कौन होंगी? तो बता दें कि संकल्प पत्र में ही बीजेपी ने साफ कर दिया था कि दिल्ली के गरीब परिवारों की महिलाओं को ही 2500 रुपये महीने मिलेंगे.

क्या होगा पूरा प्रोसेस?

बीजेपी शासित कई राज्यों में महिलाओं से जुड़ी ऐसी योजनाएं पहले से ही चल रही हैं. फिर चाहे मध्‍यप्रदेश की लाडली बहना योजना हो या फिर महाराष्‍ट्र की लाडकी बहिन योजना. रिपोर्ट्स के अनुसार दिल्‍ली में भी महिला समृद्धि योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा और जल्‍दी ही इसके लिए नोटिफिकेशन जारी हो सकता है. नोटिफिकेशन के बाद तुरंत रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाने की उम्‍मीद है. दिल्ली में महिला समृद्धि योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जाएगा. इसके लिए जल्द ही नोटिफिकेशन जारी हो सकती है.

महिला समृद्धि योजना के तहत 2,500 रुपये भत्ता प्राप्त करने के लिए आपको आधार कार्ड, दिल्ली का निवास प्रमाण पत्र, आधार से लिंक बैंक खाता और आय प्रमाण पत्र आवश्यक होगा. माना जा रहा है कि इस योजना का लाभ केवल उन परिवारों को मिलेगा, जिनकी वार्षिक आय 3 लाख रुपये से कम है.

Similar News