Delhi Election: AAP की फाइनल लिस्ट जारी, कहां से लड़ेंगे केजरीवाल, सौरभ भारद्वाज और CM आतिशी?

Delhi Election 2025: 'आप' के इस लिस्ट में कुल 38 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है. आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के घर पर हुई PAC (पार्टी का उच्च निर्णय) बैठक के बाद इस लिस्ट को अंतिम रूप दिया गया. इस लिस्ट में आप ने अपने सभी उम्मीदवारों को मैदान में उतार दिया है.;

Delhi Election 2025
Edited By :  सागर द्विवेदी
Updated On : 15 Dec 2024 2:21 PM IST

Delhi Election 2025: आम आदमी पार्टी (आप) ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की फाइनल लिस्ट जारी कर दी है. आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के घर पर हुई PAC (पार्टी का उच्च निर्णय) बैठक के बाद इस लिस्ट को अंतिम रूप दिया गया. इस लिस्ट में कई मौजूदा विधायकों के टिकट काटकर नए चेहरों को मौका दिया गया है. दिल्ली की 70 सदस्यीय विधानसभा के लिए चुनाव फरवरी 2025 में होंगे.

इससे पहले आम आदमी पार्टी ने 3 लिस्ट जारी की थीं, जिसमें 32 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी थी. आम आदमी पार्टी ने रविवार को पार्टी में शामिल होने वाले रमेश पहलवान को भीदिया टिकट दिया है. उसने कस्तूरबा नगर से अपने मौजूदा विधायक मदन लाल का टिकट काट दिया है और उन्हीं की जगह रमेश पहलवान को उम्मीदवार बनाया है.

देखें लिस्ट किसे कहां से मिला टिकट?

बता दें कि भाजपा दिल्ली में 1998 से सत्ता से बाहर है. साल 2015 से दिल्ली में आम आदमी पार्टी अपने दम पर सत्ता में काबिज है. भाजपा को साल 2015 और 2020 में केवल आठ सीटों पर संतोष करना पड़ा था. 2025 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में देखना होगा कि कौन सी पार्टी कितनी सीट लेकर आती है वहीं क्या भाजपा 1998 के बाद क्या दोबारा सत्ता में आएगी क्या कांग्रेस आपना हाथ मजबूत करके सत्ता काबिज करेगी.

'आप ने 17 विधायकों के काटे टिकट'

2025 की दिल्ली विधानसभा चुनाव में आप ने इस बार कुल 17 विधायकों के टिकट काटे हैं. जिनमें से उत्तम नगर सीट से नरेश बाल्यान की पत्नी पूजा नरेश बाल्यान को टिकट दिया गया है. नरेश बाल्यान फिलहाल जेल में हैं. दिल्ली पुलिस ने मकोका के तहत नरेश बाल्यान को गिरफ्तार किया था. 

Similar News