माता-पिता और बेटी की हत्या, नेब सराय में बदमाशों ने कैसे ट्रिपल मर्डर को दिया अंजाम?
नेब सराय में एक घर में मां-बाप और बेटी का शव बरामद हुआ है. जब बेटा मॉर्निंग वॉक पर गया था, तब इस घटना को अंजाम दिया गया. जानकारी के अनुसार अब लड़का वापस घर लौटा तो उसने देखा की तीनों की हत्या हो चुकी थी. पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.;
Delhi News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में क्राइम के मामले बढ़ते जा रहे हैं. अब नेब सराय से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां पर ट्रिपल मर्डर से इलाके में सनसनी फैल गई है. एक ही परिवार के 3 लोगों की चाकू से मारकर हत्या कर दी गई.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक नेब सराय में एक घर में मां-बाप और बेटी का शव बरामद हुआ है. जब बेटा मॉर्निंग वॉक पर गया था, तब इस घटना को अंजाम दिया गया. जानकारी के अनुसार अब लड़का वापस घर लौटा तो उसने देखा की तीनों की हत्या हो चुकी थी.
ट्रिपल मर्डर का मामला
इस मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची. पुलिस ने बेटे से पूछताछ की, उसने बताया कि वह सुबह टहलने के लिए बाहर गया था. घर में पापा राजेश (55),मां कोमल (47) और बहन कविता (23) थी. जब वह वापस आया तो तीनों को मृत्यु हो गई थी. उसने कहा चाकू से घोंप पर उनकी हत्या कर दी गई. पुलिस अब आसपास के पड़ोसियों से पूछताछ कर रही है. पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
पेरेंट्स की थी मैरिज एनिवर्सरी
एक झटके में अपने परिवार को खत्म होने से बेटा बहुत दुखी है. उसने बताया कि आज ही (4 दिसंबर) को माता-पिता की मैरिज एनिवर्सरी थी. उसने कहा कि वह बुधवार की सुबह करीब 5 बजे उठकर घर से बाहर टहलने गया था. वापस आया तो देखा तीनों का शव खून से लथपथ था. बेटे के रोने और चीखने की आवाज सुनकर आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई.
शादीशुदा युवक की हत्या
दिल्ली के पालम विहार रेलवे स्टेशन के पास 27 नवंबर को 25 साल के एक युवक का शव बरामद हुआ. मृतक ई-कॉमर्स कंपनी में एग्जीक्यूटिव की पोस्ट पर काम करता था. जांच में पता चला कि किसी ने उसकी निर्ममता से हत्या की. सिर पर भारी वस्तु से हमला किया था, शरीर पर चाकू के कई निशान थे और उसके प्राइवेट पार्ट्स को काटकर अलग कर दिया गया था. पुलिस ने मोबाइल चैट और अन्य जांच में पता चला कि मृतक शादीशुदा था. इसके बाद भी उसके अन्य युवक के साथ संबंध में था. मृतक का एचआईवी पॉजिटिव था.