मनीष की मौत पर केजरीवाल का खुलासा, BJP की कानून व्यवस्था पर साधा निशाना
Delhi assembly Elections 2025: केजरीवाल ने कहा कि आने वाले दिनों के अंदर मैं दिल्ली के कोने-कोने में जाऊंगा. दिल्ली वाले जब भी मिलेंगे तो केदरीवाल उनके साथ खड़ा होगा. दिल्ली चुनाव के लिए 'आप' मैदान में उतर चुकी है और तैयारी जोरों शोरों पर है.

Delhi assembly Elections 2025: दिल्ली चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आता जा रहा है. राजधानी में नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया. आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने भाजपा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर हमला तेज करते हुए कहा कि अगर वह राष्ट्रीय राजधानी में अराजक कानून-व्यवस्था की स्थिति को नहीं संभाल सकते तो उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए. इसके लिए उन्होंने हाल में हुई घटना का किस्सा भी सुनाया.
केजरीवाल ने पीतमपुरा झुग्गी बस्ती में अपने घर के बाहर चाकू घोंपकर हत्या किए गए एक युवक के परिजनों से मुलाकात के बाद आरोप लगाया कि हर तरफ अराजकता है और बढ़ते अपराधों के कारण लोग अपने घरों से बाहर निकलने से डर रहे हैं.
हिमांशु और मनीष का सुनाया किस्सा
केजरीवाल ने कहा, 'इस इलाके में सात से आठ स्थानीय लड़कों ने दो युवकों पर हमला किया. मनीष को कई बार चाकू घोंपा गया और मुझे बताया गया कि उसकी मौत इसलिए हो गई क्योंकि उसे समय पर अस्पताल नहीं ले जाया जा सका. दूसरे पीड़ित हिमांशु को बचा लिया गया. पुलिस ने गवाह के तौर पर उसका बयान दर्ज नहीं किया है.'
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, 'अगर अमित शाह दिल्ली में कानून-व्यवस्था नहीं संभाल पा रहे हैं और उनकी चिंता केवल देश भर में राजनीतिक दौरे करने तक ही सीमित है तो उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए.' उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस पीड़ितों को धमका रही है और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही है.
नशीली दवाओं के दुरुपयोग का आरोप
आप सुप्रीमो ने आरोप लगाया कि दिल्ली में नशीली दवाओं का दुरुपयोग, चेन स्नैचिंग और इस तरह के दूसरे क्राइम बड़े पैमाने पर हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें बड़ी संख्या में फोन कॉल आ रहे हैं, जिनमें उनसे अपने क्षेत्रों का दौरा करने का अनुरोध किया जा रहा है और वह वहां जाएंगे तथा लोगों के मुद्दे उठाएंगे.
दिल्ली में बीजेपी का प्रदर्शन
दिल्ली भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने आप संयोजक अरविंद केजरीवाल के फिरोजशाह रोड स्थित आवास के पास प्रदर्शन किया और उनकी पार्टी के विधायक नरेश कुमार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की, जिन्हें पंजाब में कुरान के अपमान के मामले में दोषी ठहराया गया है. महरौली के विधायक को पिछले शनिवार को पंजाब के मलेरकोटला जिला अदालत ने 2016 के मामले में दो साल जेल की सजा सुनाई थी.