बाहर मिल... देखता हूं, तू क्या चीज है, मुजरिम- वकील ने कोर्ट में महिला जज को दी ये धमकी

दिल्ली की एक अदालत में हाल ही में ऐसा बवाल हुआ कि पूरा कोर्टरूम सन्न रह गया. मामला किसी फिल्मी सीन से कम नहीं था. जहां एक दोषी और उसके वकील ने मिलकर महिला जज को खुलेआम धमकाया, गालियां दीं और बेकाबू हो गए.;

By :  सागर द्विवेदी
Updated On : 21 April 2025 4:00 PM IST

Delhi court Viral News: दिल्ली की एक अदालत में हाल ही में ऐसा बवाल हुआ कि पूरा कोर्टरूम सन्न रह गया. मामला किसी फिल्मी सीन से कम नहीं था. जहां एक दोषी और उसके वकील ने मिलकर महिला जज को खुलेआम धमकाया, गालियां दीं और बेकाबू हो गए.

दरअसल, 2 अप्रैल को न्यायिक मजिस्ट्रेट (एनआई एक्ट) शिवांगी मंगला ने चेक बाउंस के एक केस में आरोपी को दोषी ठहराया था. नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट की धारा 138 के तहत आरोपी को सज़ा सुनाई गई और सीआरपीसी की धारा 437A के तहत जमानत बॉन्ड भरने का आदेश दिया गया.

देखता हूं कैसे जिंदा घर...

लेकिन फैसला सुनते ही आरोपी आपा खो बैठा. कोर्ट में ही जज की तरफ कोई चीज़ फेंकने की कोशिश की और अपने वकील अतुल कुमार से बोला- 'जो करना है कर, मुझे ये फैसला पलटवाना है.' इसके बाद उसने महिला जज को सीधे धमकी देते हुए कहा- 'तू है क्या चीज़? बाहर मिल, देखता हूं कैसे जिंदा घर जाती है!'

इस बवाली हरकत के बाद जज मंगला ने आदेश में साफ लिखा कि आरोपी और उसके वकील ने उन्हें मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने की कोशिश की, ताकि वे अपने पद से हट जाएं. लेकिन जज ने डटकर जवाब दिया. 'मैं पीछे हटने वालों में से नहीं हूं. कानून के तहत सख्त कार्रवाई करूंगी.'

जज ने आरोपी के खिलाफ महिला आयोग और दिल्ली पुलिस में शिकायत करने की बात कही है. वहीं वकील अतुल कुमार को कोर्ट से कारण बताओ नोटिस मिला है. क्यों न उनके खिलाफ दिल्ली हाई कोर्ट में आपराधिक अवमानना की कार्रवाई शुरू की जाए? अब अगली सुनवाई में वकील को लिखित में जवाब देना होगा कि उन्होंने कोर्ट में ऐसा रवैया क्यों अपनाया.

Similar News