'चुनाव आयोग समझौतावादी...' BJP प्रत्याशी प्रवेश वर्मा को लेकर EC पर ये क्या बोल गए मनीष सिसोदिया
इंडियन एक्सप्रेस को दिए एक इंटरव्यू में मनीष सिसोदिया ने कहा कि चुनाव आयोग ने चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन पर आंखें मूंद ली हैं. सिसोदिया ने बीजेपी के नई दिल्ली के प्रत्याशी प्रवेश वर्मा ने सफाई कर्मचारियों को जूते और निर्वाचन क्षेत्र की महिलाओं को साड़ियां और 1,100 रुपये बांटे.;
Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव होने में बस कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं. इससे पहले राजधानी में बयानबाजी का सिलसिला देखने को मिल रहा है. राजनीतिक पार्टियां जनता को लुभाने के लिए कई बड़े वादे उनसे कर रही है. जिसमें सभी का फोकस महिला वोटर्स पर विशेष रूप से है. आम आदमी पार्टी, कांग्रेस, बीजेपी सभी ने महिलाओं के लिए लाभकारी सुविधाओं का एलान किया है. अब आप ने मनीष सिसोदिया ने भाजपा पर बड़ा हमला बोला है.
इंडियन एक्सप्रेस को दिए एक इंटरव्यू में मनीष सिसोदिया ने कहा कि चुनाव आयोग ने चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन पर आंखें मूंद ली हैं. सिसोदिया ने बीजेपी के नई दिल्ली के प्रत्याशी प्रवेश वर्मा ने सफाई कर्मचारियों को जूते और निर्वाचन क्षेत्र की महिलाओं को साड़ियां और 1,100 रुपये बांटे.
चुनाव आयोग पर लगाया आरोप
मनीष सिसोदिया ने कहा कि सबसे बड़ा मुद्दा यह है कि इलेक्शन कमीशन समझौतावादी हो गया है. हम साफ देख रहे हैं कि एक उम्मीदवार जूते बांट रहा है. वह 1,100 रुपये जनता को बांट रहा है. चुनाव प्रक्रिया के मामले में जो काला और सफेद है, उसे इतनी सफाई से धोया जा रहा है कि आपको कुछ भी दिखाई नहीं देता. उन्होंने आगे कहा कि आपको कुछ भी दिखाई नहीं देता. हमने चुनाव आयोग में इतनी समझौतावादी नीति कभी नहीं देखी.
अभी भी है चुनाव आयोग पर भरोसा-सिसोदिया
मनीष सिसोदिया ने कहा कि हमारी पार्टी (AAP) को अभी भी चुनाव आयोग पर भरोसा है. तय आयोग तय करता है कि चाहे कितने भी फर्जी वोटर्स रजिस्टर्ड हों, कितने भी पैसा बांटा जाए, हम कुछ नहीं करेंगे. भले ही मीडिया दिखाए कि ये सब हो रहा है, तो फिर चुनाव का मतलब क्या है? सिसोदिया ने कहा, मैं इसे संकट के रूप में देख रहा हूं. उन्होंने कहा कि हमें अभी भी अपने सिस्टम पर भरोसा है और यही भरोसा हमें यह सोचने पर मजबूर करता है कि भले ही सिस्टम में कुछ लोग समझौतावादी हों, लेकिन पूरी आयोग ऐसा नहीं हो सकता.
इस बार यहां से चुनाव लड़ेंगे सिसोदिया
मनीष सिसोदिया पटपड़गंज से तीन बार विधायक रहे सिसोदिया इस बार जंगपुरा से चुनाव लड़ रहे हैं. शराब घोटाले पर लगे आरोपों पर उन्होंने कहा कि बीजेपी के पास दिल्ली में लोगों का विश्वास हासिल करने के लिए न तो काम है और न ही कोई एजेंडा है. बीजेपी अपना भरोसा खो चुकी है. जब भी वह केजरीवाल के बारे में कुछ कहती है, तो लोग जानते हैं कि वे 2015 से उन पर किचड़ उछाल रहे हैं. उन्होंने कहा कि अभी भी लोग केजरीवाल जी की ईमारदारी, उनके काम या उनकी जीवनशैली पर सवाल नहीं उठाते हैं.