Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनावों के माहौल में हर विधानसभा क्षेत्र की जनता की राय अहम है. इसी कड़ी में गांधी नगर की जनता ने अपनी प्राथमिकताएं और चुनावी मुद्दे स्पष्ट किए हैं. गांधी नगर की जनता ने "क्या बोलती दिल्ली" शो के दौरान बताया कि इस बार उनका समर्थन किस पार्टी को जाएगा और उनकी प्राथमिकताएं क्या हैं. जनता ने कहा कि जो विकास करेगा, वही उनका विश्वास जीत सकेगा.