कमल का बटन खतरनाक है, गलती से भी दबा दिया तो... नजफगढ़ की रैली में केजरीवाल का बीजेपी पर हमला

दिल्‍ली में चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल का भारतीय जनता पार्टी पर हमला बदस्‍तूर जारी है. नजफगढ़ में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए केहरीवाल ने बीजेपी के चुनाव चिन्‍ह यानी कमल के निशान को ही खतरनाक बता दिया. केजरीवाल ने कहा कि गलती से भी कमल का बटन मत दबा देना नहीं तो जो भी सुविधाएं मिल रही हैं, सब बंद हो जाएंगी.;

Edited By :  नवनीत कुमार
Updated On : 24 Jan 2025 6:58 PM IST

दिल्‍ली में चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल का भारतीय जनता पार्टी पर हमला बदस्‍तूर जारी है. नजफगढ़ में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए केहरीवाल ने बीजेपी के चुनाव चिन्‍ह यानी कमल के निशान को ही खतरनाक बता दिया. केजरीवाल ने कहा कि गलती से भी कमल का बटन मत दबा देना नहीं तो जो भी सुविधाएं मिल रही हैं, सब बंद हो जाएंगी.

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अगर आपको 24 घंटे और मुफ्त बिजली चाहिए तो झाड़ू का बटन दबाना. अगर लंबे-लंबे पावर कट चाहिए तो बीजेपी का बटन दबा आना.

वोट बेचा यानी देश बेचा

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बाबा साहब अंबेडकर ने आपको वोट का अधिकार दिलाया है और इस अमूल्य वोट को किसी साड़ी या चंद पैसों के लिए बेचने की गलती न करें. उन्होंने कहा कि ये लोग अभी और पैसा देंगे, लेकिन इस पैसे के लालच में अगर आपने अपना वोट बेच दिया, तो मान लीजिए कि आपने देश को बेच दिया.

वोट है कीमती

केजरीवाल ने कहा कि आपका वोट बेहद कीमती है. मेरी आपसे गुजारिश है कि इन लोगों से जितना पैसा ले सकते हो, ले लो, क्योंकि ये पैसा आपका ही है, जो इन्होंने आपसे लूटा है. इन्होंने देश को बेतहाशा लूटा है और इनके पास अरबों-खरबों रुपये हैं. लेकिन, किसी भी कीमत पर अपना वोट मत बेचना. आपका वोट 1100 रुपये, एक साड़ी, या एक चादर से कहीं ज्यादा कीमती है.

1100 रुपये में वोट की हो रही खरीदारी

केजरीवाल ने कहा कि बाबा साहब ने आपके अधिकारों के लिए संघर्ष किया और आपको यह वोट देने का हक दिलवाया. इसे किसी भी कीमत पर मत बिकने देना. यह वोट बेशकीमती है, और इसे बचाना हम सबकी जिम्मेदारी है. अगर ये लोग 1100 रुपये में वोट खरीदने लगे, तो समझ लीजिए कि पूरा देश और उसका लोकतंत्र खतरे में पड़ जाएगा. हमें इस जनतंत्र को बचाना है और देश को इनसे सुरक्षित रखना है.

Similar News