केजरीवाल पर फेंका गया लिक्विड, आख़िर कौन लेना चाहता है पूर्व सीएम की जान?

आम आदमी पार्टी (आप) ने इस हमले को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं. पार्टी के नेता और दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि अरविंद केजरीवाल को जिंदा जलाने की साजिश थी. उन्होंने बताया कि हमलावर के एक हाथ में स्प्रिट और दूसरे हाथ में माचिस थी.;

Edited By :  नवनीत कुमार
Updated On : 30 Nov 2024 8:58 PM IST

दक्षिण दिल्ली में अरविंद केजरीवाल पर एक व्यक्ति ने तरल पदार्थ फेंकने की कोशिश की गई. यह घटना तब हुई जब केजरीवाल ग्रेटर कैलाश इलाके में पदयात्रा कर रहे थे. उनके आसपास कई लोग मौजूद थे. घटना के बाद जल्द ही वहां मौजूद लोगों ने उस व्यक्ति को पकड़ लिया.

आम आदमी पार्टी (आप) ने इस हमले को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं. पार्टी के नेता और दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि अरविंद केजरीवाल को जिंदा जलाने की साजिश थी. उन्होंने बताया कि हमलावर के एक हाथ में स्प्रिट और दूसरे हाथ में माचिस थी. उसने स्प्रिट फेंक दिया, लेकिन माचिस जलाने में कामयाब नहीं हो पाया. स्प्रिट केजरीवाल और सौरभ भारद्वाज दोनों पर गिरी थी.

तीसरी बार हुआ हमला

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि यह घटना बहुत गंभीर है. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी अरविंद केजरीवाल की पदयात्रा से घबरा गई है और हार के डर से इस तरह की हरकत कर रही है. उन्होंने कहा कि यह पहली बार नहीं है जब केजरीवाल पर हमला हुआ हो. पिछले 35 दिनों में तीसरी बार हमला हुआ है. इससे पहले 25 अक्टूबर को विकासपुरी, 27 नवंबर को नांगलोई में भी हमला हो चुका है.

कौन है हमला करने वाला शख्स?

हमलावर का नाम अशोक कुमार बताया गया है। सौरभ भारद्वाज ने कहा कि उसका फेसबुक प्रोफाइल भी ढूंढ लिया गया है, जिसमें वहवह अरविंद केजरीवाल से लेकर बांसुरी स्वराज तक करीब 15-20 लोगों को फॉलो करता है. उन्होंने आरोप लगाया कि दिल्ली में हार का सामना कर रही बीजेपी ने केजरीवाल पर स्प्रिट फेंकवाकर उन्हें जिंदा जलाने की साजिश रची.

हिंसा की कोई जगह नहीं: राघव चड्डा

आप के राज्यसभा सांसद ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, "कल दिल्ली की बिगड़ती क़ानून व्यवस्था पर अरविंद केजरीवाल जी ने आवाज़ उठाई और आज ही उनपर कायराना हमला किया गया. ये बेहद निंदनीय है. लोकतांत्रिक राजनीति में हिंसा की कोई जगह नहीं है. अरविंद केजरीवाल जी के साथ करोड़ों लोगों का आशीर्वाद है. जाको राखे साइयाँ मार सके ना कोय!


Similar News