'केजरीवाल फर्जी हैं सेकुलर नहीं...', कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित का AAP चीफ पर बड़ा हमला

Congress Vs AAP: दिल्ली में 5 फरवरी को विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इससे पहले कांग्रेस और आम आदमी पार्टी में जुबानी जंग छिड़ी हुई है. अब कांग्रेस नेता दीक्षित ने अरविंद केजरीवाल पर हमला किया. दीक्षित ने कहा कि 15 साल से दिल्ली पर राज करने वाली शीला दीक्षित और कांग्रेस पार्टी हर अग्निपरीक्षा में पवित्र निकली हैं. केजरीवाल अब तुम्हें हथकड़ी पहननी पड़ेगी.;

( Image Source:  ANI )
Edited By :  निशा श्रीवास्तव
Updated On : 1 Feb 2025 10:26 AM IST

Delhi Election 2025: दिल्ली में 5 फरवरी को विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होगी है. इस सबसे राजधानी में सियासी घमासान मचा हुआ है. अब नई दिल्ली सीट से AAP के अरविंद केजरीवाल के सामने खड़े कांग्रेस प्रत्याशी संदीप दीक्षित ने केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा है. वहीं बीजेपी के प्रवेश वर्मा इस सीट से चुनाव लड़ने वाले हैं. संदीप ने कहा कि जो हथकड़ी शिला दीक्षित को पहनाने वाले थे वो तुम्हें खुद पहननी पड़ेगी.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, संदीप दीक्षित ने कहा कि 15 साल से दिल्ली पर राज करने वाली शीला दीक्षित और कांग्रेस पार्टी हर अग्निपरीक्षा में पवित्र निकली हैं. केजरीवाल अब तुम्हें हथकड़ी पहननी पड़ेगी. इस बयान को लेकर काफी हंगामा मचा हुआ है.

केजरीवाल पर लगाया आरोप

संदीप दीक्षित ने शुक्रवार को केजरीवाल पर आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि 'आप' सरकार के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने उनके साथ खुली बहस की चुनौती स्वीकार नहीं की. क्योंकि उनमें दिल्ली से जुड़े सवालों का जवाब देने की हिम्मत नहीं है. नई दिल्ली में केजरीवाल की जमानत आज ही जब्त हो गई. बता दें कि दीक्षित ने शुक्रवार दोपहर 2 बजे जंतर-मंतर पर बहस करने की चुनौती दी थी इसके लिए मंच भी तैयार किया गया था.

सवालों से भाग रहे केजरीवाल?

संदीप दीक्षित ने कहा कि 45 मिनट तक मैं इंतजार करता रहा, लेकिन केजरीवाल नहीं आए. उन्होंने कहा कि केजरीवाल जी, आपने आज यहां नहीं आकर दिखा दिया कि आपने सवालों के जवाब देने की हिम्मत नहीं है. अभी आपकी जमानत जब्त हो गई है, चुनाव में देखते हैं क्या होता है. दीक्षित ने कहा कि 15 साल जिसने इस दिल्ली में राज किया है, वो मेरी मां तो थीं, पर वो दिल्ली की भी मां थीं. तुम कहा करते थे कि शीला दीक्षित जी के खिलाफ मेरे पास सबूत हैं. साल में वो सबूत कहां गए. केजरीवाल जी 10 साल से इंतजार कर रहा हूं. उन्होंने कहा कि वो हथकड़ी जो आप शीला जी लगाना चाहते थे, दुर्भाग्य से आज उसे आपको खुद पहनना पड़ा है.

मुस्लिम वोट पर बोले

संदीप दीक्षित ने कहा कि केजरीवाल अपने आप को बचाने के लिए कुछ भी इल्जाम लगा सकते हैं. ठीक इसी तरह झूठ बोला कि यमुना में जहर मिलाया और जब झूठ पकड़ा गया तो बताया कि अमोनिया मिलाया गया. उन्होंने कहा कि मुस्लिम वोट किधर जाएगा? कांग्रेस या आप में? इस सवाल पर संदीप ने कहा, मुस्लिम भी नागरिक हैं. उनको भी विकास चाहिए. मुस्लिम को लगता है कि केजरीवाल फर्जी हैं और सेकुलर नहीं है. इसलिए मुस्लिम, दलित और सभी वोटर्स कांग्रेस की तरफ देख रहे हैं.

Similar News