दिल्ली के नरेला इलाके में चली ताबड़तोड़ गोलियां, पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, 5 गिरफ्तार
Delhi News: दिल्ली के नरेला इलाके में ताबड़तोड़ गोलियां चली है, जहां पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई. इसके बाद पुलिस ने 5 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. उनसे पूछताछ की जा रही है. पुलिस ये भी जांच कर रही है कि उन्होंने अब तक कितनी वारदातों को अंजाम दे चुके हैं.

Delhi News: दिल्ली के नरेला से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां पुलिस और बदमाशों के बीच जबरदस्त गोलीबाड़ी हुई, जिसके बाद 5 को गिरफ्तार कर लिया गया है. ये बदमाश काफी समय से इंडस्ट्रियल इलाके के गोदामों में लूटपाट की कोशिश में लगे थे. नरेला के खेड़ा गांव में ये मुठभेड़ इंडस्ट्रियल थाना क्षेत्र में हुआ.
पुलिस के मुताबिक, ये बदमाश कई महीनों से नरेला के इंडस्ट्रियल इलाके में उत्पात मचा रखा था. उन्होंने गोदामों में लूटपाट को अंजाम देने की प्लानिंग कर रहे थे. अब पुलिस गिरफ्तार सभी 5 लोगों की जांच कर रही है कि उनका पिछला अपराधिक रिकॉर्ड रहा है या नहीं? इसके साथ ही पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है ताकि पता लगाया जा सके कि अब तक उन्होंने कितने जगह और क्या लूटा है.
वारदातों को लेकर पुलिस है सतर्क
दरअसल, पुलिस पुराने वारदातों को देखते हुए सतर्कता बरत रही है. इसलिए पुलिस की निगाहें गैंग पर टिकी है. दिल्ली में लगातार इस तरह के क्राइम को लेकर पुलिस हरकत में है और चुनाव को लेकर सुरक्षा का अधिक ख्याल रखा जा रहा है. 'आप' सरकार पहले से ही केंद्र पर दिल्ली की सुरक्षा को लेकर लगातार हमलावर रही है.