बिहार सरकार ने 68 हजार से ज्यादा शिक्षकों की मार्कशीट और प्रमाण पत्रों की जांच का फैसला किया है. ये वो शिक्षक हैं जो दूसरे राज्यों से हैं और बिहार में नौकरी कर रहे हैं. इनमें सबसे ज्यादा 24 हजार शिक्षक BPSC द्वारा चयनित हुए हैं. अगर जांच के दौरान प्रमाण पत्र संदिग्ध पाए जाते हैं तो शिक्षकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इन सभी अभ्यर्थियों के मार्कशीट के साथ ही CTET और प्रमाण पत्र के साथ ही अन्य सर्टिफिकेट की जांच की जाएगी.