उत्तर भारत में सर्दी का सितम! दिल्ली-एनसीआर में पारा लुढ़का और लोगों की बढ़ेगी मुश्किलें
Winter Weather Forecast: उत्तर भारत में आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ेगी. दिसंबर के अंतिम सप्ताह में कई जिलों में बारिश होने की भी संभावना है. बारिश के कारण पारा लुढ़क सकता है. दिल्ली, यूपी, हरियाणा, पंजाब, झारखंड समेत पूरे उत्तर भारत में भीषण ठंड का प्रकोप देखने को मिल रहा है.;
उत्तर भारत में सर्दी का सितम! दिल्ली-एनसीआर में पारा लुढ़का और लोगों की बढ़ेगी मुश्किलेंWinter Weather Forecast: देश भर में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. सुबह के समय कोहरे और तेज हवाओं के साथ दिन की शुरुआत हुई. दिल्ली-एनसीआर में तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. लोगों को घर से निकलने में परेशानी हो रही है और कंपकंपी का सामना करना पड़ रहा है.
मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर भारत में आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ेगी. दिसंबर के अंतिम सप्ताह में कई जिलों में बारिश होने की भी संभावना है. बारिश के कारण पारा लुढ़क सकता है. दिल्ली, यूपी, हरियाणा, पंजाब, झारखंड समेत पूरे उत्तर भारत में भीषण ठंड का प्रकोप देखने को मिल रहा है.
दिल्ली का मौसम अपडेट
राजधानी दिल्ली में रविवार 22 दिसंबर को कोहरा छाया हुआ है. सड़कों पर गाड़ी चलाने में लोगों को परेशानी हो रही है. कोहरे की वजह से साफ-साफ नहीं दिखाई दे रहा है. आज कई इलाकों में विजिबिलिटी कम हो गई है. आईएमडी के अनुसार, रविवार को न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया जा सकता है. राजधानी में 27 दिसंबर को गरज के साथ बारिश होने की संभावना है. इससे प्रदूषण के स्तर में भी गिरावट आ सकती है. दिल्ली में मंगलवार को मौसम एक बार फिर करवट ले सकता है इसलिए येलो अलर्ट जारी किया गया है.
अन्य राज्यों का हाल
हरियाणा में आज न्यूनतम तापमान 11.6 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 23.3 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. पंजाब में भी ठंड का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. प्रदेश के बठिंडा, फाजिल्का, मोगा, लुधियाना जालंधर, कपूरथला, तरनतारन, पठानकोट और अमृतसर में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया हुआ है. पहाड़ों में बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में भी देखने को मिल रहा है. वहीं मध्य प्रदेश के ग्वालियर, टीकमगढ़. छतरपुर, पन्ना, दमोह,सागर, रीवा और अन्य हिस्सों में घना कोहरे गका अलर्ट जारी किया गया है. राजस्थान के 10 जिलों में कोहरे और 5 जिलों में शीतलहर का अलर्ट जारी किया है.
उत्तराखंड में जारी अलर्ट
मौसम विभाग ने उत्तराखंड में आने वाले दिनों में ठंड बढ़ने की चेतावनी जारी की है. प्रदेश में सुबह और शाम के समय कड़ाके की ठंड पड़ रही है जबकि दिन के समय धूल खिलने से राहत है. आने वाले दिनों में राज्य में बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी किया गया है. कोहरे की वजह से स्थिति और बिगड़ रही है.