'मैंने 15 शव खुद निकाले हैं साहब, 44 साल से हूं, इतनी भीड़..,' NDLS में मची भगदड़ पर कुली की आंखों देखी

प्रयागराज महाकुंभ में जाने के लिए शनिवार रात नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भारी भीड़ उमड़ी, जिससे दम घुटने और भगदड़ में दबने से कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई और दर्जनों लोग घायल हो गए. कुछ ट्रेनों के लेट होने के बीच अचानक एक ट्रेन की घोषणा होने पर लोग एक-दूसरे पर चढ़ने लगे, जिससे भगदड़ मच गई. मरने वालों में ज्यादातर महिलाएं और बच्चे शामिल हैं;

Edited By :  सागर द्विवेदी
Updated On : 16 Feb 2025 7:24 PM IST

प्रयागराज महाकुंभ में जाने के लिए शनिवार रात नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भारी भीड़ उमड़ी, जिससे दम घुटने और भगदड़ में दबने से कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई और दर्जनों लोग घायल हो गए. कुछ ट्रेनों के लेट होने के बीच अचानक एक ट्रेन की घोषणा होने पर लोग एक-दूसरे पर चढ़ने लगे, जिससे भगदड़ मच गई. मरने वालों में ज्यादातर महिलाएं और बच्चे शामिल हैं. हादसे के बाद रेलवे स्टेशन पर बिखरे चप्पल, कपड़े और सामान उस भयानक मंजर की गवाही दे रहे हैं, जो वहां की स्थिति को दर्शा रहे थे.

कुली ने क्या- क्या बताया?

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ के बाद रेलवे स्टेशन पर कुली का काम करने वाले एक व्यक्ति ने बताया, 'मैं 1981 से कुली का काम कर रहा हूँ, लेकिन मैंने पहले कभी ऐसी भीड़ नहीं देखी. प्रयागराज स्पेशल को प्लेटफॉर्म नंबर 12 से रवाना होना था, लेकिन इसे प्लेटफॉर्म नंबर 16 पर शिफ्ट कर दिया गया.

आगे कहा कि, जब प्लेटफॉर्म 12 पर इंतज़ार कर रही भीड़ और बाहर से इंतज़ार कर रही भीड़ प्लेटफॉर्म 16 पर पहुँचने की कोशिश कर रही थी, तो लोग आपस में टकराने लगे और एस्केलेटर और सीढ़ियों पर गिरने लगे. भीड़ को रोकने के लिए कई लोग वहां जमा हो गए. हमने कम से कम 15 शवों को उठाकर एम्बुलेंस में डाला.

कुली ने आगे कहा कि, प्लेटफ़ॉर्म पर सिर्फ़ जूते और कपड़े थे. जब प्लेटफॉर्म 12 पर इंतज़ार कर रही भीड़ और बाहर से आई भीड़ प्लेटफॉर्म 16 पर पहुँचने की कोशिश कर रही थी, तो लोग आपस में टकराने लगे और एस्केलेटर और सीढ़ियों पर गिरने लगे. हमने पुलिस, दमकल गाड़ियों को बुलाया और 3-4 एम्बुलेंस वहाँ पहुँचीं और लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया.

क्या कह रहे हैं रेलवे के अधिकारी?

उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि जब यह दुखद घटना हुई, उस समय पटना जाने वाली मगध एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म नंबर 14 पर और जम्मू जाने वाली उत्तर संपर्क क्रांति प्लेटफॉर्म नंबर 15 पर खड़ी थी.

इसी दौरान प्लेटफॉर्म 14-15 की ओर आ रहा एक यात्री फिसलकर सीढ़ियों पर गिर गया, जिससे पीछे आ रहे कई यात्री उसकी चपेट में आ गए और भगदड़ मच गई. इस दुखद घटना की जांच के लिए उच्च स्तरीय कमेटी का गठन किया गया है, जो इसके कारणों की गहराई से पड़ताल करेगी.

Full View

Similar News