मुंह में लगा था टेप, पत्नी की हत्या कर शव को बेड के अंदर किया बंद, फिर ऐसे हुआ खुलासा

दिल्ली पुलिस ने शहर के डाबरी इलाके में किराए के मकान में बिस्तर के अंदर 24 साल की महिला का सड़ा-गला शव बरामद किया है. महिला का पति मौके से फरार है. जहां पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी गई है.;

( Image Source:  freepik )
Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 4 Jan 2025 8:38 AM IST

द्वारका जिले के डाबरी इलाके में किराए के मकान से महिला का सड़ा-गला शव बरामद किया गया. जहां महिला की हत्या कर उसका शव बेड में छिपाया गया. 3 जनवरी को इस बात की खबर मतृक के पिता ने पुलिस को दी. जहां शुरुआती जांच में पता चला कि यह हत्या 3-4 दिन पहले हुई थी.

इस मामले में पुलिस को शक है कि पति ने महिला की हत्या की है. साथ ही, वह मौके से फरार हो गया है. ऐसे में अब पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए जांच में जुटी है. चलिए जानते हैं आखिर क्या है पूरा मामला.

क्या है मामला?

24 साल की मृतक दीपा ने धनराज से पांच साल पहले लव मैरिज की थी. दोनों दिल्ली के डाबड़ी इलाके में एक किराए के मकान में रहते थे. इस शादी से उनका एक 2 साल का बेटा भी है. जहां दीपा का पति धीरज एक कंपनी के लिए कैब चलाता है. शादी के बाद से ही दोनों के बीच अनबन शुरू हो गई थी.जहां दोनों अक्सर एक-दूसरे से झगड़ते रहते थे. इन झगड़ों से तंग आकर दीपा ने अपने बेटे को उसके मामा के घर भेज दिया था. वह जन्म के बाद से ही अपने मामा के घर रहता है.

मृतक का फोन था बंद

इस मामले में दीपा के पिता ने बताया कि उनकी आखिरी बात 29 दिसंबर को हुई थी. इसके बाद दोनों के बीच कोई बातचीत नहीं हुई. इस दौरान बेटी का फोन लगातार बंद बता रहा था, जिसके चलते उन्हें शक हुआ. ऐसे में 3 जनवरी के दिन वह अपनी बेटी से मिलने गए. 

बदबू से हुआ खुलासा

3 जनवरी को जब दीपा के पिता अशोक चौहान अपनी बेटी से मिलने गए, तो उन्हें घर पर ताला दिखा. लेकिन घर से गंदी बदबू आ रही थी. इसके बाद दीपा के पिता ने पुलिस को बुलाया और डाबरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची. जहां पुलिस ने गेट तोड़ा और कमरे के अंदर गई. जब टीम ने घर की तलाशी ली, तो बेड के अंदर दीपा का शव मिला, जहां उनके मुंह पर टेप लगी हुई थी.

आरोपी की तलाश जारी

इस मामले में जब पुलिस ने पड़ोसियों से पूछताछ की, तो उन्हें पता चला कि करीब 4-5 दिन से दीपा का घर बंद है. ऐसे में पुलिस का शक है कि हत्या को 4-5 दिन पहले ही अंजाम दिया गया है. जहां अब पुलिस दीपा के पति की तलाश में जुट गई है.

Similar News