दिल्ली चुनाव में भी हिंदू - मुसलमान! क्या 'कुरान का अपमान' बनेगा बड़ा मुद्दा?
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) ने सभी 70 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. रविवार को जारी की गई चौथी सूची में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत 38 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं. इनमें महरौली सीट से नरेश यादव को उम्मीदवार बनाया गया है.;
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) ने सभी 70 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. रविवार को जारी की गई चौथी सूची में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत 38 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं. इनमें महरौली सीट से नरेश यादव को उम्मीदवार बनाया गया है, जिसके बाद यह फैसला विवादों में घिर गया है. नरेश यादव के नाम को लेकर कुरान अपमान का मुद्दा गरमाने की संभावना है.
मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में चुनाव की तैयारी कर रही ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) ने इसे मुसलमानों के लिए "गाल पर तमाचा" करार देते हुए आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा है. वहीं, भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने भी इस मुद्दे को जोर-शोर से उठाने की कोशिश शुरू कर दी है. चुनावी माहौल में यह मामला बड़ा राजनीतिक विवाद बनने के संकेत दे रहा है.
कुरान पर क्या है पूरा विवाद?
दिल्ली के महरौली सीट से आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रत्याशी को लेकर कुरान से जुड़े विवाद ने तूल पकड़ लिया है. पार्टी ने इस सीट से मौजूदा विधायक नरेश यादव को फिर से उम्मीदवार बनाया है. नरेश यादव हाल ही में कुरान के अपमान के मामले में दोषी ठहराए गए थे, जिसके बाद अदालत ने उन्हें 2 साल की सजा और 11 हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई थी. नरेश यादव को दोबारा टिकट दिए जाने के फैसले पर सवाल उठ रहे हैं. इस मुद्दे को ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) ने जोर-शोर से उठाया है. ओवैसी की पार्टी ने इसे चुनावी मुद्दा बनाते हुए आप पर तीखा हमला बोला है. यह मामला अब राजनीतिक बहस का केंद्र बन गया है.
ये भी पढ़ें :20 विधायकों के कटे टिकट, परिजनों को मिला मौका... जानें AAP Candidates List की खास बातें
मुद्दा बना रही AIMIM?
नरेश यादव को टिकट दिए जाने के बाद AIMIM ने कुरान के अपमान को लेकर इस मामले को बड़ा मुद्दा बना लिया है. पार्टी ने रविवार शाम को मुस्तफाबाद में विरोध प्रदर्शन किया. ओवैसी की पार्टी अब मुसलमानों के बीच इस मामले को जोर-शोर से प्रचारित करने में जुटी हुई है. AIMIM के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष शोएब जमई ने इस प्रदर्शन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया है, जिससे इस मुद्दे को और अधिक चर्चा में लाया जा रहा है.
क्या आप के लिए बनेगी मुस्किलें?
दिल्ली में पिछले दो विधानसभा चुनावों में मुस्लिम वोटर्स ने बड़े पैमाने पर आम आदमी पार्टी (AAP) का समर्थन किया था. पार्टी ने उन सभी मुस्लिम बहुल सीटों पर जीत दर्ज की थी, जिन्हें कभी कांग्रेस का मजबूत गढ़ माना जाता था. अब उत्तर भारत के राज्यों में अपने विस्तार की कोशिशों में जुटी असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM दिल्ली विधानसभा चुनाव में पूरी ताकत के साथ उतरने की तैयारी कर रही है.
पार्टी ने दिल्ली दंगे के आरोपी ताहिर हुसैन को मुस्तफाबाद सीट से उम्मीदवार बनाया है, जिससे यह चुनाव और अधिक चर्चा में आ गया है. AIMIM मुस्लिम वोट बैंक को अपनी ओर खींचने की रणनीति पर काम कर रही है. दूसरी ओर, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) भी इस मुद्दे को जोर-शोर से भुनाने और अपनी स्थिति मजबूत करने में जुटी हुई है.