राजस्थान और यूपी समेत भारत के कई हिस्सों में तेज बारिश और लू का अलर्ट, IMD ने जारी की चेतावनी
असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, त्रिपुरा और नागालैंड में 18 से 24 मई के बीच तेज बारिश का अनुमान है. असम और मेघालय में कुछ इलाकों में बहुत भारी बारिश हो सकती है.;
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने अगले एक हफ्ते यानी 18 से 24 मई के बीच देशभर के कई हिस्सों में मौसम के बिगड़ने की चेतावनी जारी की है. कुछ राज्यों में भारी बारिश, कुछ में तेज हवाएं और ओलावृष्टि, तो वहीं कई जगहों पर गर्म हवाओं और लू की स्थिति बनी रहेगी. दिल्ली में हल्की बारिश, बिजली चमकने और 30-50 किमी/घंटा तक तेज हवाएं चलने की संभावना है. अधिकतम तापमान 38-40°C, और न्यूनतम 27-29°C के बीच रहेगा.
कर्नाटक, गोवा, केरल और कोंकण जैसे तटीय राज्यों में 18 से 24 मई तक लगातार तेज बारिश होने की संभावना है. 20 मई को तटीय कर्नाटक में अत्यधिक भारी बारिश हो सकती है, जिससे बाढ़ और जलभराव की स्थिति बन सकती है. तमिलनाडु, पुडुचेरी, आंध्र प्रदेश और रायलसीमा में भी अलग-अलग दिनों में बारिश होगी.
पूर्वोत्तर भारत में गरज-चमक
असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, त्रिपुरा और नागालैंड में 18 से 24 मई के बीच तेज बारिश का अनुमान है. असम और मेघालय में कुछ इलाकों में बहुत भारी बारिश हो सकती है. इस दौरान 30-50 किमी/घंटा की तेज हवाएं चलेंगी, जिससे पेड़ गिरने और हल्के नुकसान की आशंका है. इस दौरान 30-50 किमी/घंटा की तेज हवाएं चलेंगी, जिससे पेड़ गिरने और हल्के नुकसान की आशंका है.
उत्तर भारत में ओले गिरने की संभावना
हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 19 और 20 मई को ओलावृष्टि हो सकती है. जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, उत्तराखंड और हिमाचल में गरज-चमक और तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश का पूर्वानुमान है.
लू का कहर
राजस्थान, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में 16 से 22 मई तक लू चलने की चेतावनी दी गई है. जिससे उत्तर भारत के कई हिस्सों में लू का कहर रहेगा. वहीं पश्चिमी राजस्थान, उत्तर मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में तापमान काफी अधिक रहेगा, और गर्म हवाएं चल सकती हैं. ऐसे में लोग थोड़ा सावधानियां भी बरते तेज बारिश के समय बाहर निकलने से बचें और सुरक्षित स्थान पर रहें. गर्मी वाले क्षेत्रों में धूप से बचें, पर्याप्त पानी पिएं और ढीले, हल्के कपड़े पहनें. मौसम से जुड़ी अपडेट के लिए लगातार IMD की वेबसाइट या ऐप्स पर नज़र रखें.