39 साल के बेटे ने बुजुर्ग मां का किया दो बार रेप, बोला- अवैध संबंध की यहीं सजा फिर...

Delhi Crime News: हौज काजी इलाके में मां के एक्स्ट्रा मैरिटिल अफेयर के शक में बेटे ने 65 साल की मां का रेप किया. पीड़ित महिला ने अपनी बेटी के साथ शुक्रवार को हौज काजी पुलिस स्टेशन में आरोपी बेटे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. इस वारदात तो इस महीने की शुरुआत में अंजाम दिया गया.;

( Image Source:  META AI )
Edited By :  निशा श्रीवास्तव
Updated On : 5 Dec 2025 1:29 PM IST

Delhi Crime News: राजधानी दिल्ली से रिश्तों को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है, जिसे सुनकर हर किसी का खून खौल जाएगा. हौज काजी इलाके में एक 39 साल के बेटे ने अपनी 65 साल की मां का बलात्कार किया. पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है. घटना खुलासा होते ही इलाके में हड़कंप मच गया है, ये घटना सामाजिक तौर पर बेहद शर्मनाक है.

कलयुगी बेटे ने बुजुर्ग मां के साथ दो बार रेप किया. पीड़िता ने पुलिस में बेटे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. बेटे ने दावा किया कि वह उसे शक के चलते सजा दे रहा है. क्योंकि उसे शक है कि पीड़िता का कई सालों पहले एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर था.

मां के साथ बेटे ने किया रेप

पीड़ित महिला ने अपनी 25 साल की बेटी के साथ शुक्रवार को हौज काजी पुलिस स्टेशन में आरोपी बेटे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. इस वारदात तो इस महीने की शुरुआत में अंजाम दिया गया. शिकायत में महिला ने कहा कि उसकी बेटी शादीशुदा है, जो उसी मोहल्ले में ससुराल में रहती है.

17 जुलाई को महिला उसका पति और छोटी बेटी हज के लिए सऊदी अरब गए थे. यात्रा के 8 दिन बाद आरोपी बेटे ने पिता को फोन किया और वापस घर आने को कहा. महिला ने बताया कि उसने कहा कि हम दिल्ली लौट आएं क्योंकि वह चाहता है कि मेरे पति मुझे तलाक दे दें.

उसका दावा था कि उसे पता चल गया कि जब वह छोटा था, उसकी बहन के पैदा होने से पहले पिता काम के लिए बाहर गए थे, तब मेरे अन्य पुरुषों के साथ संबंध थे. बार-बार वह इस तरह की बातें करता और फोन करके वापस आने को कहता.

घर आते ही किया रेप

परिवार बेटे की कॉल से परेशान होकर 1 अगस्त को दिल्ली वापस आ गया. आरोपी ने मां के साथ मारपीट की. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसने मेरा बुर्का उतरवा दिया और मुझे एक कमरे में बंद कर दिया और दोबारा मारा. पति ने कहने लगा कि उन्होंने मुझे बिगाड़ रखा है. पीड़िता अपनी बेटे के पास रहने लगी. 11 अगस्त को वह पास घर आई.

उस दिन रात करीब 9.30 बजे आरोपी ने परिवार के अन्य सदस्यों से कहा कि वह मां से अकेले में कुछ बात करना चाहता है. फिर उसने बुजुर्ग महिला को कमरे में बंद किया और उसका रेप किया. पीड़िता रोती रही और गुहार लगाती रही कि वह उसकी मां है, लेकिन बेटे ने कहा कि ये उसको पिछले कर्मों की सजा मिल रही है. गुरुवार को फिर उसने मां का रेप किया. फिर पीड़िता ने छोटी बेटी को आपबीती सुनाई और वह पुलिस के पास पहुंचे. इसके बाद पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार किया.

Similar News