हरियाणा के नतीजों से AAP ने लिया सबक, केजरीवाल हुए अलर्ट; पार्टी नेताओं को दी नसीहत

हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजों से दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने सीख ली है. उन्होंने अपनी पार्टी के नेताओं को सलाह देते हुए कहा कि यह समय लड़ाई का नहीं एकजुटता का है. आप लोग लड़ाई मत कीजिए. केजरीवाल बोले कि किसी भी चुनाव को हल्के में नहीं लेना चाहिेए. ऐसा कहते हुए उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधा है.;

( Image Source:  ANI File Photo )
Edited By :  सार्थक अरोड़ा
Updated On : 8 Oct 2024 3:17 PM IST

हरियाणा विधानसभा चुनाव में किसकी जीत होगी और किसकी हार? जैसे-जैसे काउंटिंग प्रक्रिया पूरी होती जा रही है वैसे ही नतीजे भी साफ होते जा रहे हैं. वहीं अब इस पर प्रतिक्रियाएं भी सामने आना शुरू हो चुकी है. इसी क्रम में अरविंद केजरीवाल की प्रतिक्रिया सामने आई. उन्होंने इस चुनाव से सबक लेते हुए अपनी पार्टी के नेताओं को सीख दी है. 

वहीं इस दौरान दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने चुनावों को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि भगवान ने जितना दिया उसी में खुश रहना चाहिए. उन्होंने कांग्रेस के आत्मविश्वास पर तंज कसा है.

हल्के में नहीं लेना चाहिए चुनाव

हरियाणा में चुनाव संपन्न होने के बाद दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू होंगी. इसके लिए केजरीवाल अलर्ट मोड पर दिखाई दे रहे हैं. इन्हीं चुनाव को लेकर और हरियाणा चुनाव में कांग्रेस के आत्मविश्वास पर केजरीवाल ने तंज कसा और कहा कि अब चुनाव आने वाले हैं. अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं को और नेताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि किसी भी चुनाव को हल्के में नहीं लेना चाहिए.

दरअसल एग्जिट पोल के नतीजे सामने आने के बाद कांग्रेस की जीत की उम्मीद जताई जा रही थी. लेकिन काउंटिंग वाले इसका उलट देखने को मिला. पासा पल्टा और जीत बीजेपी की ओर खिसकती जा रही है. हालांकि जीत से पहले ही कांग्रेस ने खूब मिठाई और जश्न मनाना शुरू कर दिया था. इसे लेकर केजरीवाल ने अपनी पार्टी के नेताओं को सचेत करते हुए कहा कि आप सभी एकजुट होकर रहिए आपस में न लड़िए.

अप्रैल में कर लेंगे लड़ाई

केजरीवाल ने कहा कि चुनाव आने वाले हैं पहली चीज किसी चुनाव को हल्के में नहीं लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि नतीजे क्या है यह तो नहीं मालूम लेकिन इस चुनाव से सीख लेने जैसा यह है कि कभी ओवर कॉन्फिडेंस करना कभी किसी भी चुनाव को नहीं जिताता है. केजरीवाल ने कहा हर चुनाव कठिन होता है. हर चुनाव में हर सीट कठिन होती है. इसलिए मेहनत करनी है. पूर्व सीएम बोले कि दिल्ली चुनाव तक आपस में न लड़ें झगड़ा न करें. हम लड़ाई अप्रैल में कर लेंगे. आप ही परिवार है परिवार में झगड़ा होता रहता है. कुछ गलत नहीं है हम लड़ाई झगड़ा अप्रैल में करेंगे.

Similar News