Ground Report: मालवीय नगर में विधायक के खिलाफ है लोगों में रोष, निगम पार्षद के कामों की हो रही तारीफ
मालवीय नगर से सोमनाथ भारती को आम आदमी पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है. सोमनाथ भारती ने 2013 से इस सीट को बरकरार रखा है. उन्होंने लगातार तीन विधानसभा चुनावों में जीत हासिल की और धीरे-धीरे अपने वोट शेयर में वृद्धि की. 2020 में उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार शैलेंद्र सिंह को लगभग 20,000 वोटों से हराया था.;
दिल्ली के मुख्यमंत्री कार्यालय से 15 किलोमीटर दूर मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र बहुत ही प्रतिष्ठित आवासीय क्षेत्र है. इस क्षेत्र का नाम महामना मदन मोहन मालवीय के नाम पर रखा गया है, जो कि एक महान शिक्षाविद् और स्वतंत्रता सेनानी थे. यह क्षेत्र शैक्षणिक गतिविधियों और उच्च शिक्षा के प्रति जागरूकता के लिए जाना जाता है. यहां मेट्रो और सड़क नेटवर्क के माध्यम से बेहतरीन कनेक्टिविटी के साथ-साथ प्रमुख लक्जरी शॉपिंग सेंटर, म्यूजियम और अस्पताल भी हैं. इतने आकर्षण के बावजूद मालवीय नगर के कुछ क्षेत्र अभी भी अविकसित हैं.
मालवीय नगर से सोमनाथ भारती को आम आदमी पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है. सोमनाथ भारती ने 2013 से इस सीट को बरकरार रखा है. उन्होंने लगातार तीन विधानसभा चुनावों में जीत हासिल की और धीरे-धीरे अपने वोट शेयर में वृद्धि की. 2020 में उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार शैलेंद्र सिंह को लगभग 20,000 वोटों से हराया था. इस बार जनता किस पर विश्वास करती है ये चुनाव के बाद पता चल पाएगा.
स्टेट मिरर की टीम ग्राउंड रिपोर्ट करने गई तो पाया कि यहां पर ट्रैफिक और पार्किंग की समस्या है. इसके साथ ही स्वच्छता और प्रदूषण की भी समस्या है. यहां के लोगों की मांग है कि बाजारों और आवासीय इलाकों का पुनर्विकास किया जाए. यहां के विधायक ने वर्तमान में संचालित अपने मोहल्ला व्हाट्सएप ग्रुप को नई दिल्ली के सभी क्षेत्रों में विस्तारित करने का संकल्प लिया है, जिसमें सभी निर्वाचन क्षेत्रों के लिए पहुंच, जवाबदेही और उपलब्धता पर जोर दिया गया है.
स्थानीय लोगों ने क्या कहा?
स्थानीय लोग बताते हैं कि मालवीय नगर में मिस्टर इंडिया जैसा विकास हुआ है. आज मेरा बिल 70,000 का आया है. शिकायत करने पर विधायक ने कहा कि अगली बार मेरी सरकार आएगी तो हम माफ़ करवा देंगे. हमारा निगम पार्षद सही काम कर रहा है लेकिन विधायक सही काम नहीं कर रहा है. पीने के पानी का हाल ये है कि गंदा पानी आ रहा है. वाटर फ़िल्टर भी पानी को साफ़ नहीं कर पाता है. बरसात में पानी घरों में भर जाता है. नाला 20 सालों से साफ़ नहीं हुआ है. वहीं, कुछ लोगों ने कहा कि इस बार हम केजरीवाल को जिताएंगे. हमारे विधायक ने बहुत बढ़िया काम किया है.
जनप्रतिनिधि ने क्या कहा?
मालवीय नगर के मौजूदा विधायक सोमनाथ भारती ने कहा कि बूथ मोहल्ला ग्रुप में सबको जोड़कर रखा है. वहां की शिकायत मैं 24 घंटे सुनता हूं. इसी वजह से जनता ने तीन बार और बढ़ाकर आशीर्वाद दिया है. मैं अरविंद केजरीवाल का विश्वास पात्र हूं. इस वजह से पार्टी को फायदा हुआ है. शिक्षा को लेकर केजरीवाल को फिर से आना चाहिए. यहां सरकार ने शिक्षा के साथ साथ स्किल भी दिया है. उन्होंने कहा कि दिल्ली के अंदर कांग्रेस का अस्तित्व नहीं है. रोहिंग्या के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि बीजेपी ने पूर्वांचलियों को रोहिंग्या कहा है, ये बड़े दुर्भाग्य की बात है. बीजेपी बांग्लादेशी को लेकर दिल्ली आई है. उन्होंने बॉर्डर पर ही क्यों नहीं रोका. स्कूल को धमकी के मामले में सोमनाथ भारती ने कहा अगर ठीक नहीं हो रहा है तो अमित शाह इस्तीफा दे दें. यहां लॉ एंड ऑर्डर की समस्या है.
कौन हैं सोमनाथ भारती?
सोमनाथ भारती अरविंद केजरीवाल सरकार में दिसंबर 2013 से फरवरी 2014 तक दिल्ली सरकार में कानून, पर्यटन, प्रशासनिक सुधार, कला और संस्कृति मंत्री के रूप में काम कर चुके हैं. वह सुप्रीम कोर्ट और दिल्ली हाई कोर्ट में एक अभ्यासरत वकील हैं. सोमनाथ भारती ने 1997 में आईआईटी दिल्ली से MSC की पढ़ाई की. इसके बाद उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से लॉ की डिग्री हासिल की. सोमनाथ भारती के पास 1 करोड़ 42 लाख रुपये से ज्यादा की संपत्ति है, जबकि उनपर 20 लाख रुपये की देनदारी है.