Ground Report: नेताओं के पाला बदलने से जनता कन्फ्यूज, आनंद का होगा राज या रत्न का होगा प्रवेश?
पटेल नगर की समस्या की बात की जाए तो साफ़ पानी, सड़क और कूड़े की दिक्कत है. सीवरेज का काम पूरा नहीं हो पाया है. स्कूलों और मोहल्ला क्लिनिक की स्थिति ख़राब है. इसके अलावा सबसे ज्यादा दिक्कत यहां प्रत्याशी के चयन की है. लोग कन्फ्यूज हो रहे हैं कि इस बार वोट किसे किया जाए. इसकी वजह ये है कि दोनों प्रत्याशियों ने पार्टी की अदला बदली कर ली है.;
पटेल नगर दिल्ली का वो इलाका है जहां बीजेपी और आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों में पार्टी की अदला बदली कर ली है. अब चुनौती ये है कि लोग किसे वोट करेंगे. क्योंकि कल तक बीजेपी पर हमलावर राज कुमार आनंद आज बीजेपी के गुण गा रहे हैं. वहीं, कल तक बीजेपी के समर्थन में खड़े होने वाले प्रवेश रत्न आम आदमी पार्टी की वकालत करते दिखे. हो भी क्यों नहीं आम आदमी पार्टी ने प्रवेश रत्न को पटेल नगर विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया है.
पहले जो कभी आम आदमी पार्टी का दफ्तर हुआ करता था वो अब बीजेपी का दफ्तर हो गया है और जो बीजेपी का दफ्तर हुआ करता था, अब आम आदमी पार्टी का हो गया है. राज कुमार आनंद के समर्थक बताते हैं कि इस बार लोग पार्टी को नहीं, चेहरा देखकर वोट करेंगे. वहीं, प्रवेश रत्न के समर्थक बताते हैं कि इस बार आम आदमी पार्टी की जीत होगी और राज्य में आप की सरकार बनेगी.
पटेल नगर की समस्या की बात की जाए तो साफ़ पानी, सड़क और कूड़े की दिक्कत है. सीवरेज का काम पूरा नहीं हो पाया है. स्कूलों और मोहल्ला क्लिनिक की स्थिति ख़राब है. इसके अलावा सबसे ज्यादा दिक्कत यहां प्रत्याशी के चयन की है. लोग कन्फ्यूज हो रहे हैं कि इस बार वोट किसे किया जाए. इसकी वजह ये है कि दोनों प्रत्याशियों ने पार्टी की अदला बदली कर ली है.
जो हमारा काम करेगा उसे वोट देंगे
प्रेस करने वाली सुमन बताती हैं कि मौजूदा विधायक ने कुछ काम नहीं किया है. इस बार बदलाव होगा. जो हमारा काम करेगा हम उसे वोट करेंगे. दुकानदार अशोक कुमार बताते हैं कि विधायक ने बढ़िया काम किया है. हम उन्हें ही वोट करेंगे. पाला बदलने के सवाल पर उन्होंने कहा कि पार्टी बदलना उनकी मजबूरी थी, हम उन्हें ही जीताकर विधानसभा भेजेंगे. वहीं मानसी बताती हैं कि विधायक ने अच्छा काम किया है. वह मंत्री पद पर रहते हुए भी अच्छा काम किया है. हम उनके साथ हैं.
क्या कहते हैं विधायक?
विधायक राज कुमार आनंद ने कहा कि मेरी पत्नी विधायक रहीं हैं और अब हम विधायक हैं. आम आदमी पार्टी ने कहा था कि राजनीति बदलेगी लेकिन वह अपने मुद्दे से भटक गई. वह भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ेगी इसी वजह से मैने आप ज्वाइन किया था. राज कुमार आनंद पर ईडी की छापेमारी हुई थी इसे लेकर उन्होंने कहा कि किसी ने भ्रष्टाचार का सबूत दिया तो मैं राजनीतिक संन्यास ले लूंगा. महिलाओं को 1000 रुपये देने के मामले में उन्होंने कहा कि महिला योजना का नोट अभी तक नहीं बना है, केजरीवाल कैसे दे सकते हैं. बस मार्शल के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी बस मार्शल वाला प्रपोजल पब्लिक नहीं करते, ये सिर्फ बहाना बनाते हैं. लोग बहानेबाजी से थक चुके हैं. केजरीवाल ने कोरोना में सबसे पहले शराब की दुकानें खोली थी. क्योंकि उन्हें सिर्फ पैसा चाहिए था.
उन्होंने अपने चुनावी वादों की बात करते हुए कहा कि हम भी बिजली की सब्सिडी को जारी रखेंगे. अपना काम गिनवाते हुए उन्होंने कहा कि हमने हर घर में पानी दिया है, 150 गलियों की सड़कें बनवाई है. 10 बोरिंग का वादा किया था 50 बोरिंग करवाया है. 80,000 करोड़ के बजट में हम सबकुछ करेंगे. हम केंद्र सरकार से और बजट बढ़ाएंगे और लोगों को सुविधाएं देंगे. इस बार हमलोग दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनाएंगे. उन्होंने पूर्व विधायक पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पूर्व विधायक हजारी लाल चौहान के 5 काम गिनाने पर एक लाख का इनाम की घोषणा की है, लेकिन अभी तक किसी ने काम नहीं गिनाए.
आप प्रत्याशी ने क्या कहा?
आप प्रत्याशी प्रवेश रत्न का सीधा टक्कर राज कुमार आनंद से है. उन्होंने कहा कि यहां के विधायक 4.5 साल में भाग गए. आम आदमी पार्टी में शामिल होने के बाद जो मुझे सम्मान मिला है वो मुझे बीजेपी में रहते हुए नहीं मिला था. उन्होंने कहा कि अगर मैं विधायक बन जाता हूं तो सीवरेज का काम पूरा करूंगा. स्कूलों और मोहल्ला क्लिनिक का हाल बेहाल है. इसे सही करना मेरी प्राथमिकता है. मैं जाटव चेहरे के तौर पर सबसे युवा प्रत्याशी हूं.