Ground Report: लक्ष्मी नगर में बीजेपी या आप? जनता सिर्फ चाहती है क्षेत्र का विकास
राजनीतिक समीकरण की बात की जाए तो यह सीट 1993 में दिल्ली में विधानसभा के गठन के बाद से सक्रिय रही है. 2020 के विधानसभा चुनाव में ये सीट बीजेपी के पास चली गई. 2020 में भारतीय जनता पार्टी से अभय वर्मा ने आम आदमी पार्टी के नितिन त्यागी को 880 वोटों के मार्जिन से हराया था. इससे पहले दो बार आम आदमी पार्टी को जीत मिली थी.;
दिल्ली विधानसभा से लगभग 10 किलोमीटर की दूरी पर लक्ष्मीनगर विधानसभा क्षेत्र पड़ता है. यह एक घनी आबादी वाला क्षेत्र है और यहां मुख्य रूप से मिडिल क्लास और बिजनेस मैन रहते हैं. यह क्षेत्र राजनीतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है क्योंकि यहां मतदाता सामाजिक और आर्थिक मुद्दों पर अधिक जागरूक हैं. लक्ष्मी नगर सीट पर आम आदमी पार्टी, बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला होता रहा है. लक्ष्मी नगर विधानसभा सीट पर 2020 के चुनाव में बीजेपी के अभय वर्मा ने जीत हासिल की थी.
स्टेट मिरर की टीम जब लक्ष्मी नगर गई तो वहां देखा कि जलभराव, अवैध निर्माण और साफ़ सफाई की समस्या ज्यादा है. यहां ट्रैफिक और पार्किंग की समस्या आम है. इन समस्याओं को हल करने के लिए सामुदायिक, प्रशासनिक और व्यक्तिगत प्रयासों की आवश्यकता है. इसके साथ ही वहां के जनप्रतिनिधि को शिकायत सुनकर जल्द से जल्द समाधान का प्रयास करना चाहिए. यहां से मौजूदा विधायक अभय वर्मा हैं और आप ने बीबी त्यागी को मैदान में उतारा है.
केजरीवाल के चेहरे पर करेंगे वोट
1993 से यहां रह रहे विनोद कुमार बताते हैं कि केजरीवाल ने बढ़िया काम किया है. बिजली, पानी और स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर कर दी है. इन्हें ऑटो वाले भी वोट देंगे. यहां बीजेपी के विधायक हैं लेकिन इस बार वह जीत नहीं पाएंगे. इस बार केजरीवाल की सरकार बनाएंगे. उनके चेहरे पर ही हम वोट करेंगे. गीता बताती हैं कि केजरीवाल पैसा दे तब भी बढ़िया और नहीं दे तब भी बढ़िया. कौशल्या बताती हैं कि 1000 रुपये मिलने की बात अच्छी है. हम केजरीवाल को ही वोट करेंगे.
दिल्ली में आनी चाहिए बीजेपी
मेट्रो स्टेशन के पास मौजूद शख्स ने बताया कि दिल्ली का माहौल तो सही है लेकिन यहां के नाले साफ़ हो जाए तो और बढ़िया हो जाएगा. केजरीवाल ने इस्तीफा दे दिया तो उन्हें क्या मौका दिया जाए. बीजेपी अच्छा काम कर रही है. यहां पर बीजेपी का काम बढ़िया है. हम चाहेंगे कि दिल्ली में भी बीजेपी की सरकार बननी चहिए. कांग्रेस तो कुछ भी नहीं कर पाई. दुकानदार चौकीदार ने बताया कि बीजेपी विधायक ने काम किया है, अब देखते हैं कि जनता किसे जिताती है.
साफ सफाई के मुद्दे पर हो चुनाव
मोची का काम करने वाले लालू बताते हैं कि इस बार बीजेपी और आम आदमी पार्टी की टक्कर है लेकिन आम आदमी पार्टी का पलड़ा भारी है. निगम पार्षद, विधायक और सांसद तीनों बीजेपी के हैं और हम यहां गंदगी में बैठ रहे हैं. कोई साफ़ सफाई नहीं होती है. इस बार का चुनाव सफाई के मुद्दे पर होने चाहिए.
क्या है राजनीतिक समीकरण?
राजनीतिक समीकरण की बात की जाए तो यह सीट 1993 में दिल्ली में विधानसभा के गठन के बाद से सक्रिय रही है. 2020 के विधानसभा चुनाव में ये सीट बीजेपी के पास चली गई. 2020 में भारतीय जनता पार्टी से अभय वर्मा ने आम आदमी पार्टी के नितिन त्यागी को 880 वोटों के मार्जिन से हराया था. 2020 में लक्ष्मी नगर में कुल 48.04 प्रतिशत वोट पड़े थे. इससे पहले दो बार आम आदमी पार्टी को जीत मिली थी.