Delhi Metro में 'बिल्लो रानी' गाने पर थिरकी लड़की, लोगों ने कहा- 'मैडम आप में है कमाल का टैलेंट'

Delhi Metro Viral Dance: दिल्ली मेंट्रो से आए दिन कोई ना कोई वीडियो वायरल होता है. हाल ही में एक बार फिर से दिल्ली मेट्रो से एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़की बिपाशा के गाने 'बिल्लो रानी' पर डांस करते हुए नजर आ रही है. वायरल हो रहे वीडियो पर लोग तरह-तरह के कमेंट करते हुए नजर आ रहे है. इस वीडियो को अब तक 1.3 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है.;

( Image Source:  Photo Credit- Social Media (Instagram- swatisharma2543) )

Delhi Metro Viral Dance: आज-कल सोशल मीडिया का जमाना है और आज के जमाने में हर कोई चाहता है कि वह फेमस हो, उसे लोग जानें. इसके लिए कभी कोई सड़क पर डांस करता है तो कोई रेलवे स्टेशन पर. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक लड़की दिल्ली मेट्रो में डांस करते नजर आ रही है.

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़की दिल्ली मेट्रो में साड़ी पहनकर 'बिल्लो रानी' गाने पर थिरक रही है. लड़की की एनर्जी और आत्मविश्वास को देख लोग दंग रह गए हैं. मेट्रों में मौजूद कुछ लोग लड़की को ध्यान से देख रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर कुछ लोग अपने फोन में लगे हुए है. इस वीडियो को देखकर पता लगता है कि एक पल की खुशी मिंटो में लोगों को खुश कर देती है. वीडियो को देखकर कुछ लोग इंजॉय कर रहे है और कुछ लड़की को देख मुंह बना रहे हैं. लोगों का कहना है कि यह पहली बार नहीं हो रहा है, लोग फॉलोअर्स बढ़ाने के चक्कर में कुछ भी करते है.

लोगों ने किए कमेंट

'बिल्लो रानी' पर थिरक रही लड़की का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. यह वीडियो इंस्टाग्राम पर 'स्वाति शर्मा' नाम के एक यूजर ने अपने अकाउंट swatisharma2543 से डाला है. इस वीडियो को अब तक 1.3 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं और 17 हजार से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है. वायरल हो रहे वीडियो पर लोगों ने तरह-तरह के कमेंट्स किए हैं- एक यूजर ने लिखा- 'कमाल का टैलेंट है मैडम आप में.', तो वहीं दूसरे ने लिखा- 'बदनाम कर दिया ना बिपाशा का गाना' और तीसरे यूजर ने लड़की कपड़ो पर कमेंट करते हुए कहा कि- 'कम से कम ड्रेस तो अच्छी पहनी है'.

भजन का वायरल वीडियो

इससे पहले दिल्ली मेट्रो में एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ जिसे देख लोगों को सुख की प्राप्ति हुई. वीडियो में दो लोगों ने पहले माता रानी के नारे लगाएं और फिर भजन गाया. यह वीडियो लोगों को इतना पसंद आया की लोगों ने इसकी जमकर तारिफ करी. एक यूजर ने लिखा- मैं यही तो देखना चाहता हूं, तो वहीं दूसरे ने लिखा- अपने दिन की शुरुआत करने के लिए ये रील बेस्ट है और तीसरे ने लिखा- जय माता दी. 

Similar News