दिल्ली के दरियागंज में एक बैंक में लगी आग, मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियां

Delhi Daryaganj Fire breaks: दिल्ली के दरियागंज इलाके में एक निजी बैंक में आग लग गई, जिसके बाद दिल्ली अग्निशमन सेवा ने तुरंत कार्रवाई की. बढ़ते तापमान के कारण फरवरी में आग लगने की घटनाओं में 12% की वृद्धि देखी गई, जिससे 42 लोग घायल हुए और 2 लोगों की मौत हो गई.;

Delhi Daryaganj Fire breaks
Edited By :  सचिन सिंह
Updated On : 1 March 2025 10:48 AM IST

Delhi Daryaganj Fire breaks: दिल्ली के दरियागंज इलाके में एक निजी बैंक में आग लगने की खबर आई है. सूचना मिलते ही मौके पर दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची. ये जानकारी दिल्ली फायर सर्विस ने दी है.

अधिकारियों ने बताया, आग लगने की सूचना मिलने पर एक कॉल आई और कई दमकल गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया. अभी तक नुकसान और आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. फिलहाल, दमकलकर्मी स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए काम कर रहे हैं.

दिल्ली में आग गर्मी से आग लगने की घटना बढ़ी

दिल्ली में फरवरी में आग से संबंधित घटनाओं में वृद्धि देखी गई, जो पिछले साल की तुलना में 12% अधिक है. अग्निशमन विभाग के अनुसार, इस उछाल का प्राथमिक कारण बढ़ता तापमान है. 1 फरवरी से 24 फरवरी तक के अग्निशमन विभाग के आंकड़ों से 932 आग की घटनाओं का पता चला, जिसमें कचरे और कूड़े में आग लगने के 240 मामले शामिल हैं.

पिछले साल इसी अवधि के दौरान, 834 आग की घटनाएं दर्ज की गईं, जिनमें 148 कचरे और कूड़े से संबंधित थीं. रिपोर्ट में इन घटनाओं में होने वाली मानवीय क्षति पर भी प्रकाश डाला गया है. इस फरवरी में 42 लोग घायल हुए और उन्हें बचा लिया गया, जबकि 2 ने जान गंवा दी. हालांकि, पिछले साल मौतें काफी अधिक थीं, जिसमें 16 मौतें हुईं और 34 घायल हुए या बचाए गए.

भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, फरवरी 2025 (23 फरवरी तक) में औसत अधिकतम तापमान 26.4°C था, जबकि फरवरी 2024 में यह 24.4°C था, जो तापमान में वृद्धि को दर्शाता है.

Similar News