DUSU Election 2025: कौन हैं Aryan Maan? जिसके सपोर्ट में बॉलीवुड के सितारों की लग गई लाइन, संजू बाबा ने बताया भतीजा!
दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्रसंघ (DUSU) चुनाव 2025 में ABVP ने आर्यन मान को अध्यक्ष पद का उम्मीदवार बनाया है. हरियाणा के बहादुरगढ़ से ताल्लुक रखने वाले आर्यन का परिवार बड़े शराब कारोबार और राजनीति से जुड़ा रहा है. प्रचार में बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त खुलकर उनके समर्थन में सामने आए हैं और उन्हें अपना भतीजा बताते हुए वोट देने की अपील की है. संजय दत्त के अलावा कई सियासी चेहरे भी ABVP की ताकत बढ़ा रहे हैं.;
दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्रसंघ (DUSU) चुनाव 2025 इस वक्त पूरे जोश और रोमांच पर है. मंगलवार को प्रचार का आखिरी दिन रहा और सभी छात्र संगठन अपनी पूरी ताकत झोंकते नज़र आए. इस बीच सबसे ज्यादा चर्चा में हैं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के प्रेसिडेंट पद के प्रत्याशी आर्यन मान. दिलचस्प बात यह है कि उनके समर्थन में बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता संजय दत्त भी सामने आए हैं. इतना ही नहीं उनके समर्थन में रवि किशन समेत कई सितारों से लेकर नेता भी सपोर्ट में नजर आ रहे हैं.
संजय दत्त का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे खुद आर्यन मान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा किया है. वीडियो में संजय दत्त, आर्यन मान को अपना भतीजा बताते हुए छात्रों से उन्हें वोट देने की अपील कर रहे हैं. इस वीडियो के बाद डूसू चुनाव की सरगर्मी और भी बढ़ गई है. सवाल उठ रहा है कि आखिर कौन हैं आर्यन मान? जिनके पीछे न सिर्फ एबीवीपी की पूरी मशीनरी लगी है बल्कि बॉलीवुड सितारे भी खुलकर समर्थन कर रहे हैं. आइए जानते हैं उनकी प्रोफाइल और बैकग्राउंड क्या है?
कौन हैं डूसू प्रेसिडेंड कैंडिडेट आर्यन मान?
आर्यन मान मूल रूप से हरियाणा के बहादुरगढ़ से आते हैं. उनका परिवार लंबे समय से शराब कारोबार से जुड़ा हुआ है और राजनीति में भी सक्रिय रहा है. आर्यन मान के दादा, स्वर्गीय श्रीचंद मान, लोवा सत्रह खाप के कई सालों तक प्रधान रहे. वहीं उनके पिता सिकंदर मान बड़े शराब कारोबारी हैं और झज्जर के बेरी इलाके में स्थित एडीएस स्पिरिट प्राइवेट लिमिटेड नाम की शराब फैक्ट्री के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं. इसके अलावा, सिकंदर मान दो बार अपने गांव लोवा कलां के सरपंच भी रह चुके हैं.
कारोबारी और राजनीतिक रसूख वाला परिवार
सिर्फ पिता ही नहीं, बल्कि आर्यन मान के ताया दलबीर मान भी हरियाणा के जाने-माने शराब कारोबारी हैं. उनका राजनीति में भी गहरा दखल रहा है. दलबीर मान लंबे समय तक हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के करीबी माने जाते थे. हालांकि, राज्य की राजनीति में बदलाव के बाद उनका झुकाव भारतीय जनता पार्टी (BJP) की ओर हो गया.
संजय दत्त से करीबी और सितारों का समर्थन
आर्यन मान को इस चुनाव में सबसे बड़ा सरप्राइज सपोर्ट मिला है बॉलीवुड स्टार संजय दत्त का. हालांकि संजय दत्त वाले वीडियी की पुष्टी स्टेट मिरर हिंदी नहीं करता है AI जनरेटेड भी हो सकता है. तो वहीं रवि किशन का सपोर्ट भी मिला है जिसका वीडियो उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया. इतना ही नहीं बॉलीवुड के रणदीप हुड्डा ने उनका सपोर्ट वीडियो जारी करके किया है. कहा जा रहा है कि संजय दत्त और आर्यन मान के पिता सिकंदर मान के बीच काफी करीबी रिश्ते हैं. इसी वजह से संजय दत्त ने वीडियो संदेश जारी कर सीधे तौर पर आर्यन मान को समर्थन दिया. संजय दत्त का यह संदेश चुनावी मैदान में बड़ा फैक्टर साबित हो सकता है. इसके अलावा दिल्ली बीजेपी नेता मनोज तिवारी, यूपी सरकार के मंत्री दया शंकर, राजस्थान बीजेपी के नेता सतीश पुनिया और दिल्ली के कई सांसद भी एबीवीपी उम्मीदवारों के लिए प्रचार कर चुके हैं.
ABVP का सेंट्रल पैनल
इस बार ABVP ने डूसू चुनाव के लिए पूरा सेंट्रल पैनल तैयार किया है. इसमें-
- आर्यन मान- छात्रसंघ अध्यक्ष पद का प्रत्याशी
- गोविंद तंवर- उपाध्यक्ष पद के प्रत्याशी
- कुणाल चौधरी- सचिव पद के प्रत्याशी
- दीपिका झा- संयुक्त सचिव पद की प्रत्याशी
NSUI से कड़ी टक्कर
डूसू चुनाव हमेशा से एबीवीपी और कांग्रेस की छात्र इकाई NSUI के बीच सीधी टक्कर का मैदान रहा है. इस बार भी तस्वीर कुछ वैसी ही है. जहां ABVP ने आर्यन मान को आगे कर दिया है, वहीं NSUI के लिए प्रचार का जिम्मा सचिन पायलट, कन्हैया कुमार, अजय राय और देवेंद्र यादव जैसे बड़े नेता उठा रहे हैं.
हरियाणा का दबदबा और पुराना रिकॉर्ड
- दिल्ली यूनिवर्सिटी के छात्रसंघ चुनावों में हरियाणा के छात्रों का दबदबा पहले भी कई बार दिख चुका है.
- 2011 में NSUI के अजय छिक्कारा अध्यक्ष बने थे.
- 2012 में NSUI के अरुण हुड्डा डूसू अध्यक्ष बने, जो रोहतक के आसन गांव से थे और कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा के करीबी थे.
- 2019 में ABVP के अक्षित दहिया (सोनीपत) डूसू प्रधान बने.
- 2024 में NSUI के रौनक खत्री ने जीत हासिल की थी.
ऐसे में आर्यन मान हरियाणा से आने वाले एक और संभावित नाम बनकर चुनावी दौड़ में सबसे आगे दिख रहे हैं.
- चुनावी माहौल और वोटिंग शेड्यूल
- दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्रसंघ चुनाव 2025 में इस बार माहौल बेहद गर्म है। प्रचार के आखिरी दिन कैंपस में दोनों संगठनों ने पूरी ताकत झोंक दी.
- वोटिंग- 18 सितंबर को दो सत्रों में होगी.
- मतगणना- 19 सितंबर को होगी और उसी दिन परिणाम घोषित होंगे.