दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम का नाम होगा महर्षि वाल्मीकि स्टेडियम! चुनाव के बीच BJP का बड़ा एलान

Delhi Assembly Election 2025: ई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने कहा, 'फरवरी के बाद पहली एनडीएमसी परिषद की बैठक में हम तालकटोरा स्टेडियम का नाम बदलकर भगवान महर्षि वाल्मीकि स्टेडियम रखेंगे.';

Delhi Assembly Election 2025
Edited By :  सचिन सिंह
Updated On : 3 Feb 2025 1:09 PM IST

Delhi Assembly Election 2025: BJP दिल्ली के विधानसभा चुनाव में अपनी पूरी ताकत झोक रही है. इस बीच पार्टी ने अंक बड़ा खेला खेल दिया है. नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने एलान किया है कि 8 फरवरी के बाद पहली NDMC परिषद की बैठक में हम तालकटोरा स्टेडियम का नाम बदलकर भगवान महर्षि वाल्मीकि स्टेडियम रखेंगे.

केजरीवाल पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि केजरीवाल चाहे उन्हें गुंडा कहें या महिलाओं को काम करने से रोकने की कोशिश करें, लेकिन सभी जानते हैं कि वह सत्ता से बाहर जा रहे हैं. उन्होंने कहा, 'आज केजरीवाल वाल्मीकि समाज को गुंडा कह रहे हैं, क्योंकि वाल्मीकि समाज ने उनका बहिष्कार कर दिया है.'

प्रवेश वर्मा ने ACB में दर्ज कराई शिकायत 

प्रवेश वर्मा ने पिछले सप्ताह केजरीवाल के खिलाफ दिल्ली सरकार की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा ACB में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें उन्होंने दिल्ली खेल विश्वविद्यालय (DSU) में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था. उन्होंने अपनी शिकायत में गलत लाभ प्राप्त करने के लिए आधिकारिक पदों का दुरुपयोग करके सार्वजनिक धन के दुरुपयोग का आरोप लगाया. यह शिकायत (ACB) में दर्ज की गई है.

नई दिल्ली सीट पर 20 हजार बाल्मीकि वोटर्स

प्रवेश वर्मा ने इस एलान के साथ एक चुनावी दांव भी खेल दिया है. चूंकि, नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में 20 हजार के करीब बाल्मीकि वोटर्स हैं, जो विधायकी की जीत में बड़ी भूमिका निभाते हैं. ऐसे में बीजेपी ने इस एलान के साथ बड़ा गेम खेल दिया है. 

Similar News