Munawar Faruqui की हत्या की साजिश फेल! दिल्ली पुलिस ने गोल्डी बराड़ गैंग के दो बदमाशों को किया गिरफ्तार

Munawar Faruqui: दिल्ली पुलिस ने गोल्डी बरार गैंग के दो सदस्यों को किया गिरफ्तार, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर मुनव्वर फारूकी की हत्या की थी साजिश. अधिकारियों ने बताया कि दोनों आरोपी विदेश में बैठे गैंगस्टर रोहित गोडारा से सीधे निर्देश ले रहे थे, जो गोल्डी बराड़ और वीरेंद्र चारण के साथ मिलकर साजिश रच रहा था.;

( Image Source:  @Yadavshiva_171 )
Edited By :  निशा श्रीवास्तव
Updated On : 2 Oct 2025 12:05 PM IST

Munawar Faruqui: कॉमेडियन और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर मुनव्वर फारुकी को जान से मारने की प्लानिंग की जा रही थी. दिल्ली पुलिस ने इस मामले में रोहित गोडारा-गोल्डी बराड़-वीरेंद्र चारण गैंग से जुड़े दो बदमाश को एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस ने अनुसार, इन दोनों पर मुनव्वर फारुकी की हत्या की साजिश रचने का आरोप है. आरोपी की पहचान हरियाणा के पानीपत निवासी राहुल और भिवानी के साहिल के रूप में हुई है. अब पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

मुनव्वर को मारने की साजिश

पुलिस की जांच में पता चला कि आरोपी लंबे समय से मुनव्वर को मारने की साजिश रच रहे थे. इसके लिए उन्होंने मुंबई और पश्चिम बंगाल में कई बार रेकी भी की थी. जानकारी मिलने पर पुलिस ने न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी इलाके में जाल बिछाया और सुबह करीब 3 बजे संदिग्ध बाइक को रोका, लेकिन जब पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो दोनों ने गोली चला दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने उन्हें पर गोली चलाई और फिर गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दोनों आरोपी विदेश में बैठे गैंगस्टर रोहित गोडारा से सीधे निर्देश ले रहे थे, जो गोल्डी बराड़ और वीरेंद्र चारण के साथ मिलकर साजिश रच रहा था. पुलिस को मौके से हथियार और बाइक बरामद की गई है. अब मामले की जांच जारी है.

पहले भी हत्या का आरोप

आरोपी राहुल दिसंबर 2024 में हरियाणा के यमुनानगर के मर्डर केस का भी आरोपी है. वह तभी से फरार चल रहा था. एनकाउंटर में दोनों के पैरों में गोली लगी, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया.

क्या है वजह?

सूत्रों के मुताबिक, मुनव्वर फारूकी अपने पुराने विवादित बयानों की वजह से इस गैंग के निशाने पर आए थे. फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है जिससे यह पता लगाया जा सके कि हत्या की साजिश किसने रची और इसमें और कौन-कौन शामिल था.

इस घटना के बाद मुनव्वर के फैंस टेंशन में आ गए हैं. हालांकि पुलिस ने मुनव्वर को सतर्क रहने को कहा है. बता दें कि मुनव्वर को अक्सर उन्हें बयानों की वजह से ट्रोल किया जाता है. उनके सोशल मीडिया पर जबरदस्त फैन बेस है. इंस्टाग्राम पर ही उनके 1.42 करोड़ लोग उन्हें फॉलो करते हैं. यही कारण है कि वे अपराधियों के लिए हाई-प्रोफाइल टारगेट बन गए हैं.

Similar News