Begin typing your search...

समय रैना के बाद अब कानूनी पचड़े में फंसे Munawar Faruqui, अश्लीलता को बढ़ावा देने का लगा आरोप

हफ्ता वसूली शो को लेकर Munawar Faruqui कानूनी पचड़े में फंस गए हैं. स्टैंड-अप कॉमेडियन के खिलाफ शिकायत ऐसे समय में आई है, जब कानून समय रैना और पॉडकास्टर रणवीर अल्लाहबादिया के खिलाफ दर्ज कई एफआईआर की इंवेस्टिगेशन कर रही है.

समय रैना के बाद अब कानूनी पचड़े में फंसे Munawar Faruqui, अश्लीलता को बढ़ावा देने का लगा आरोप
X
( Image Source:  Instagram/munawar.faruqui )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 23 Feb 2025 4:49 PM IST

मुनव्वर फारुकी अपने नए शो हफ्ता वसूली को लेकर चर्चा में हैं. जहां हाल ही में मुनव्वर ने अपने शो में एल्विश यादव के सांप के जहर वाली कॉन्ट्रोवर्सी पर कमेंट किया था. अब एक बार फिर मुनव्वर फारुकी विवादों में फंस गए हैं. इस बार उनके हालिया शो हफ्ता वसूली कानूनी पचड़े में फंस गया है. यह शो जियो हॉटस्टार पर लाइव होता है. अब इस न्यूज़रूम कॉमेडी शो पर एक शिकायत दर्ज की गई है.

इसमें आरोप लगाया गया है कि यह धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाता है और अश्लीलता को बढ़ावा देता है. साथ ही, शो को बैन करने की भी डिमांड की गई है. यह शिकायत एडवोकेट अमिता सचदेवा ने फाइल कराई है.

लगाए ये सेक्शन

शिकायत में आईटी एक्ट के साथ-साथ बीएनएस सेक्शन 196, 299 और 353 के साथ कानून की अलग-अलग धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज करने की मांग की गई है. अमिता ने 22 फरवरी को अपने ऑफिशियल हैंडल एक्स पर अपडेट शेयर किया है.

मुनव्वर फारुकी को किया टैग

मुनव्वर फारुकी को टैग करते हुए एडवोकेट ने लिखा 'मैंने आदतन अपराधी मुनव्वर फारुकी के खिलाफ आधिकारिक तौर पर शिकायत दर्ज कराई है, क्योंकि उनके शो "हफ्ता वसूली" को @JioHotstar पर स्ट्रीम किया गया है, जिसमें BNS की धारा 196, 299 और 353 के साथ-साथ आईटी एक्ट और अन्य संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज करने का अनुरोध किया गया है.'

हिंदू जनजागृति समिति

इससे पहले हिंदू जनजागृति समिति ने भी हफ्ता वसूली शो पर आपत्ति जताई थी. उन्होंने एक्स पोस्ट कर JioHotstar से एक्शन लेने का रिक्वेस्ट किया है. इसमें दावा किया गया कि शो में गंदी भाषा का इस्तेमाल किया जाता है. साथ ही, यह मोरल वैल्यूज पर भी असर डालता है.

हफ्ता वसूली शो के बारे में

मुनव्वर फारुकी का हफ्ता वसूली शो का प्रीमियर 14 फरवरी को हुआ था, जिसके पहले एपिसोड में शारिब हाशमी और विवियन डीसेना गेस्ट के तौर शामिल हुए थे. वहीं, दूसरे एपिसोड में साकिब सलीम मौजूद थे. विवाद के बावजूद शो स्ट्रीम कर रहा है और मुनव्वर फारुकी ने अभी तक आरोपों का जवाब नहीं दिया है.

अगला लेख