Begin typing your search...

रियल लाइफ हीरो हैं Vijay Sethupathi, दान किए एक करोड़ रुपये, बनेगा साउथ सिने वर्कर्स का घर

साउथ स्टार विजय सेतुपति ने एक बार फिर अपनी दरियादिली साबित की है. इस बार उन्होंने सिने वर्कर्स का घर साउथ इंडियन मूवी वर्कर्स यूनियन के सदस्यों के लिए घरों के निर्माण का समर्थन करते हुए एक करोड़ की धनराशि दान में दी है.

रियल लाइफ हीरो हैं Vijay Sethupathi, दान किए एक करोड़ रुपये, बनेगा साउथ सिने वर्कर्स का घर
X
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 23 Feb 2025 1:04 PM

विजय सेतुपति (Vijay Sethupathi) ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वह स्क्रीन पर और स्क्रीन के बाहर दोनों जगह स्टार हैं. एक्टर ने साउथ इंडियन मूवी वर्कर्स यूनियन के सदस्यों के लिए घरों के निर्माण का समर्थन करने के लिए 1 करोड़ रुपये का दान दिया है. सेतुपति के योगदान का उद्देश्य हार्डवर्किंग टेक्निशंस और दिहाड़ी मजदूरों के लिए बेहतर रहने की स्थिति प्रदान करना है जो फिल्म इंडस्ट्री की रीढ़ हैं.

सेतुपति ने चेन्नई के फिल्म एम्प्लॉइज फेडरेशन ऑफ साउथ इंडिया (FEFSI) में योगदान दिया है. ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने एक्स पर शेयर किया कि विजय सेतुपति ने एक अपार्टमेंट कॉम्प्लेक्स के निर्माण के लिए 1.30 करोड़ का दान दिया है, जिसका नाम अब उनके सम्मान में रखा जाएगा. उन्होंने लिखा, 'मक्कल सेल्वन @VijaySethuOffl ने घर बनाने के लिए #FEFSI मूवी वर्कर्स यूनियन को 1.30 करोड़ का दान दिया है..अपार्टमेंट टावर को "विजय सेतुपति टावर्स" कहा जाएगा.'

काफी लाभदायक होने वाला है

21 फरवरी को तमिलनाडु के डिप्टी चीफ मिनिस्टर और एक्टर उदयनिधि स्टालिन ने आधिकारिक तौर पर एक नया सरकारी आदेश (GO) जारी किया, जिसमें FEFSI, तमिल फिल्म प्रोडूसर्स कौंसिल, साउथ इंडियन आर्टिस्ट्स' एसोसिएशन और तमिल नाडु स्माल स्क्रीन आर्टिस्ट्स' एसोसिएशन सहित प्रमुख इंडस्ट्री निकायों को भूमि पट्टे पर दी गई. FEFSI, जो तमिल फिल्म और टेलीविजन इंडस्ट्री में विभिन्न ट्रेडों से 23 यूनियनों और लगभग 25,000 सदस्यों का रिप्रेजेंट करता है, इस पहल से काफी लाभदायक होने वाला है.

पावर-पैक रहा साल

वर्कफ्रंट की बाते करें तो, विजय सेतुपति के लिए 2024 में तीन बड़ी रिलीज़ के साथ एक पावर-पैक साल रहा. उन्होंने श्रीराम राघवन की 'मैरी क्रिसमस' से शुरुआत की, जो एक बिलिंगुअल थ्रिलर थी जिसमें उन्होंने कैटरीना कैफ के साथ स्क्रीन शेयर की थी. निथिलन समीनाथन द्वारा निर्देशित और अनुराग कश्यप द्वारा को-स्टारर उनकी मील का पत्थर 50वीं फिल्म, 'महाराजा', बॉक्स ऑफिस पर एक बड़ी हिट साबित हुई. उन्होंने वेत्रिमारन की 'विदुथलाई पार्ट' 2 के साथ साल मंजू वारियर के साथ काम किया.

bollywood
अगला लेख