Begin typing your search...

20 की उम्र मिला स्टारडम, 24 उम्र में लिया संन्यास, राजघराने से हैं Bhagyshree

1989 में आई यह फिल्म भाग्यश्री की डेब्यू थी. 20 साल की उम्र भाग्यश्री को मैंने प्यार किया से खूब स्टारडम मिला और उस दशक की बन गई सबसे बड़ी स्टार। हालांकि इस फिल्म के बाद उन्हें वो शोहरत नहीं मिली जो उन्हें मैंने प्यार किया से मिली। इस फिल्म के बाद भाग्यश्री ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड हिमालय दासानी से शादी कर ली.

20 की उम्र मिला स्टारडम, 24 उम्र में लिया संन्यास, राजघराने से हैं Bhagyshree
X
( Image Source:  Instagram : bhagyashree.online )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 23 Feb 2025 6:00 AM IST

1980 के दशक का अंत बॉलीवुड में बदलाव का समय था. दर्शक अमिताभ बच्चन, हेमा मालिनी, रेखा, विनोद खन्ना जैसे स्टैब्लिश स्टार्स से हटकर बड़े पर्दे पर एक नया कपल, नया रोमांस, ड्रामा और एक नया चेहरा देखना चाहते थे. 90 का दशक में एक ऐसी एक्ट्रेस आई जिसने सिर्फ अपनी एक फिल्म से फैंस के दिलों में राज किया. यह एक्ट्रेस कोई नहीं बल्कि भाग्यश्री (Bhagyshree) है जिन्होंने सूरज बड़जात्या की फिल्म 'मैंने प्यार किया' से सभी का दिल जीत लिया था. इस फिल्म में उन्होंने सलमान खान के ऑपोजिट सुमन का किरदार निभाया था. जिसे उनके फैंस आज भी याद करते है.

1989 में आई यह फिल्म भाग्यश्री की डेब्यू थी. 20 साल की उम्र भाग्यश्री को मैंने प्यार किया से खूब स्टारडम मिला और उस दशक की बन गई सबसे बड़ी स्टार. बता दें कि भाग्यश्री उन चुनिंदा बॉलीवुड सितारों में से एक हैं जो शाही परिवारों से हैं. वह सांगली की पूर्ववर्ती रियासत के अंतिम शासक राजा चिंतामनराव धुंडीराव पटवर्धन की पोती हैं. यह उनके पिता, विजय सिंहराव माधवराव पटवर्धन, सांगली के राजा और उन्हें राजकुमारी बनाता है.

शादी के बाद खत्म हुआ करियर

हालांकि इस फिल्म के बाद उन्हें वो शोहरत नहीं मिली जो उन्हें मैंने प्यार किया से मिली. इस फिल्म के बाद भाग्यश्री ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड हिमालय दासानी से शादी कर ली जो शायद उनके करियर के लिए रुकावट बन गया. दरअसल उन्होंने साफ कर दिया कि शादी के बाद वह सिर्फ अपने पति के अपोजिट ही काम करेंगी, किसी और हीरो के अपोजिट नहीं. दोनों ने साथ में तीन फिल्में कीं- 'कैद में बुलबुल', 'त्यागी' और 'पायल'. जो सभी बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रहीं. परिणामस्वरूप भाग्यश्री ने 24 साल की उम्र में फिल्मों से संन्यास ले लिया.

परिवार को दिया टाइम

इसके बाद भाग्यश्री ने फैमिली की तरफ ध्यान देना शुरू कर दिया क्योंकि 90 के दशक में वह अपने पहले बच्चे अभिमन्यु को जन्म दे चुकी थी. फिर साल 1995 में भाग्यश्री ने बेटी अवंतिका को जन्म दिया और इस तरह से बच्चों की परवरिश में एक्ट्रेस ने अपने करियर को पीछे छोड़ते हुए अपनी निजी जिंदगी में आगे बढ़ती रही. हालांकि साल 2006 में भाग्यश्री टीवी शो जननी से वापसी की इस शो से उन्हें एक फिर दर्शकों का प्यार मिला लेकिन इसके बाद फिर गायब हो गई और कुछ साउथ फिल्मों में नजर आई. वह 2006 में आई अक्षय कुमार स्टारर 'हमको दीवाना कर गए' में दिखाई दी. हालांकि भाग्यश्री 'थलाइवी', 'राधे श्याम' और 'किसी का भाई किसी की जान' में अपीरियंस के बाद इंडस्ट्री के इवेंट में सक्रिय रूप से नजर आती हैं.

bollywoodbollywood movies
अगला लेख