Begin typing your search...

'ये क्या देखना पड़ रहा है...' Bigg Boss 18 फेम Nyra Banerjee ने खुलेआम लिया शॉवर, भड़के यूजर्स

एक पैपराजी द्वारा शेयर किए गए वीडियो में देखा सकता है कि नायरा स्लिट स्कर्ट और थिक स्ट्रेप टॉप में नजर आ रही है. एक्ट्रेस अपनी ही मस्ती में नहाती दिखाई दे रही हैं. हालांकि नायरा की इस हरकत पर सोशल मीडिया यूजर्स भड़क गए हैं और उन्हें जमकर खरी-खोटी सुना रहे है.

ये क्या देखना पड़ रहा है...  Bigg Boss 18 फेम Nyra Banerjee ने खुलेआम लिया शॉवर, भड़के यूजर्स
X
( Image Source:  Instagram )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 22 Feb 2025 1:50 PM IST

सलमान खान रियलिटी शो 'बिग बॉस 18' फेम नायरा बनर्जी (Nyra Banerjee) को उनके पॉपुलर टीवी शो 'दिव्य दृष्टि', 'पिचाशनी' और 'फ-से फैंटसी' के लिए जाना जाता है. सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली नायरा अक्सर अपने बोल्ड लुक्स से फैंस का ध्यान अपनी ओर खींचने में कामयाब रहती है. अब उनका एक और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी वायरल हो रहा है.

जब उन्हें गोवा के रोड साइड शॉवर में नहाते हुए देखा गया. एक पैपराजी द्वारा शेयर किए गए वीडियो में देखा सकता है कि नायरा स्लिट स्कर्ट और थिक स्ट्रेप टॉप में नजर आ रही है. एक्ट्रेस अपनी ही मस्ती में नहाती दिखाई दे रही हैं. हालांकि अपने चाहने वालों पर उन्होंने उस वक्त कहर ढाया जब नायरा ने लोक-लाज भूलकर रोड साइड में ही शॉवर लेना शुरू कर दिया.

'बिग बॉस' गैंग के साथ मस्ती

पैपराजी द्वारा शेयर किया हुआ कैप्शन कुछ इस तरह है जिसमें लिखा है,'गोवा में गर्मी से राहत पाएं. सारा और अरफीन खान की शादी की एनिवर्सरी मनाते हुए नायरा बनर्जी अपने 'बिग बॉस' गैंग के साथ मस्ती कर रही हैं.' हालांकि नायरा की इस हरकत पर सोशल मीडिया यूजर्स भड़क गए हैं और उन्हें जमकर खरी-खोटी सुना रहे है.

जमकर सुनाई खरी-खोटी

वायरल वीडियो के कॉमेंट सेक्शन में एक यूजर ने लिखा, 'आपके घर में शॉवर नहीं है क्या?.' दूसरे ने लिखा , 'बस यही सब देखना रह गया था.' तीसरे ने लिखा, 'ये क्या ड्रामा कर रही हो नायरा 'बीबी18' का हैंगओवर खत्म नहीं हुआ क्या?.' एक अन्य ने कहा, 'यह तो लेटेंट से भी बत्तर है.'

कौन है नायरा बनर्जी

बता दें कि हिंदी टीवी शो के अलावा नायरा तमिल, तेलुगू की फिल्मों में काम चुकी हैं. उनका 1987 में जन्मी नायरा का असली नाम मधुरिमा बनर्जी है. न्यारा ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 2009 में तेलुगु फिल्म 'आ ओक्काडु' और हिंदी फिल्म 'टॉस: ए फ्लिप ऑफ डेस्टिनी' से की थी. इसके बाद वह स्टार प्लस के शो दिव्य दृष्टि में नजर आईं और यहीं से उन्हें इंडिस्ट्री में पहचान मिली.

bigg boss 18bollywood
अगला लेख