'वो मेरी तकदीर लिख दें...' फिर Badshah पर बरसे Honey Singh, लाइव शो में शेर सुनकर किया कटाक्ष
पिछले साल इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में हनी ने कहा था, 'लोग अक्सर मुझसे बादशाह के साथ मेरी लड़ाई या विवाद के बारे में पूछते हैं. झगड़ा तब होता है जब दोनों लोग शामिल होते हैं, लेकिन 10 साल तक एक आदमी मुझे गाली देता रहा.

सिंगर-रैपर हनी सिंह (Honey Singh) ने शनिवार रात अपने मिलियनेयर इंडिया टूर की शुरुआत करते हुए मुंबई के फैंस का दिल जीत लिया। भारी भीड़ के बीच सिंगर के परफॉर्म के कई वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामने आईं. हनी का रैपर बादशाह और रफ़्तार पर कटाक्ष करना चर्चा का विषय बना.
एक क्लिप में, हनी ने कहा, 'कई लोग कहते हैं कि वो मेरे भाई हैं. कई लोग कहते हैं कि मेरा कमबैक नहीं हो रहा और फिर कहते हैं वो मेरे गाने लिखते थे,फिर कहते हैं कि वो मेरी तकदीर लिख देंगे।' इसके बाद हनी ने कहा, 'तो उसपे एक शेर सुनाऊं? वीडियो बनाओ, उसको टैग करना. पिछले साल मेरी तकदीर ने कई के गुरूर हैं तोड़े और तुझे कमबैक करना पड़ेगा **** इसके बाद उन्होंने वहां मौजूद होने फैंस से अपना शेर का अंत पूरा करने को कहा.
मैंने कभी जवाब नहीं दिया
पिछले साल इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में हनी ने कहा था, 'लोग अक्सर मुझसे बादशाह के साथ मेरी लड़ाई या विवाद के बारे में पूछते हैं. झगड़ा तब होता है जब दोनों लोग शामिल होते हैं, लेकिन 10 साल तक एक आदमी मुझे गाली देता रहा, मेरे बारे में गाने बनाता रहा, मेरी बीमारी का मज़ाक उड़ाता रहा और मैंने कभी जवाब नहीं दिया. इस साल, 2024 में ही मैंने बोलना शुरू किया, और वह भी अपने फैंस के कारण. उन्होंने मुझे मैसेज भेजकर कहा, 'प्लीज बोलें; यह अब हमारी गरिमा के बारे में है. एक आदमी लगातार आपके बारे में बुरा बोल रहा है.'
हनी से करना चाहते थे सुलह
पिछले साल देहरादून में एक शो के दौरान बादशाह ने हनी के साथ सुलह करने की इच्छा जताई थी. उन्होंने दर्शकों से कहा, 'मेरी लाइफ में एक ऐसा दौर था जब मेरे मन में एक व्यक्ति के प्रति नफरत राखी थी और अब मैं इसे छोड़ना चाहता हूं और उसे पीछे छोड़ना चाहता हूं - और वह हैं हनी सिंह. मैं कुछ गलतफहमी के कारण दुखी था, लेकिन मुझे एहसास हुआ कि जब हम साथ थे, तो हमें अलग करने की कोशिश करने वालों की तुलना में हमें एक साथ लाने की कोशिश करने वाले बहुत कम लोग थे. आज, मैं बस सभी को यह बताना चाहता हूं कि मैं आगे बढ़ चुका हूं और मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं.'