दिल्ली-NCR में गरज के साथ बारिश का येलो अलर्ट, उत्तर भारत के कई राज्यों में आंधी-ओलावृष्टि की चेतावनी

Delhi-NCR weather: दिल्ली-एनसीआर में अगले 24 घंटों के भीतर तेज बारिश और गरज के साथ बिजली गिरने की संभावना है. नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद और गाजियाबाद जैसे इलाकों में भी मौसम का असर दिख सकता है. आईएमडी ने 8 मई के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. 9 मई को भी हल्की बारिश होने के आसार हैं.;

( Image Source:  canava )

Delhi-NCR weather: दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत में मौसम सुहाना बना हुआ है. अगले कुछ दिनों से तेज हवाएं चल रही हैं और बारिश हो रही है. मौसम में आए बदलाव से लोगों को गर्मी से राहत मिली है, इससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है. इस सप्ताह मौसम ऐसा ही रहने वाला है. उत्तर भारत के कई राज्यों में गरज के साथ बारिश हो सकती है.

मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर भारत के हरियाणा, बिहार, झारखंड, यूपी, उत्तराखंड सहित अन्य राज्यों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. हालांकि दिन के समय तेज धूप भी निकल रही है. गुरुवार 8 मई को कई हिस्सों में बारिश हो सकती है. वहीं पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है और लोगों से सावधान रहने को कहा गया है.

दिल्ली में बारिश

आईएमडी ने दिल्ली-एनसीआर में अगले 24 घंटों के भीतर तेज बारिश और गरज के साथ बिजली गिरने की संभावना है. नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद और गाजियाबाद जैसे इलाकों में भी मौसम का असर दिख सकता है. लोगों को सतर्क रहने के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम में यह बदलाव पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने और अरब सागर से आने वाली नम हवाओं के कारण आया है. ये हवाएं बादल और नमी लेकर आ रही हैं, जिससे क्षेत्र में तेज बारिश और आंधी-तूफान की स्थिति बन सकती है.

दिल्ली में गुरुवार को बादल का गर्जना, बिजली चमकना और 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं. इस दौरान हल्की बारिश होने की संभावना है. आईएमडी ने 8 मई के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. 9 मई को भी हल्की बारिश होने के आसार हैं.

अन्य राज्यों का हाल

उत्तर प्रदेश में बारिश और तूफान के बाद गर्मी बढ़ने लगी है. मौसम विभाग ने 8 मई को गरज के साथ बारिश होने की संभावना जताई है. पश्चिमी और पूर्वी हिस्से में कहीं बादल तो कहीं बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. राजस्थान में आने वाले दिनों में आंधी व बारिश का दौर अगले कुछ दिन भी जारी रहेगा. मौसम विभाग ने उत्तराखंड के ज्यादातर हिस्सों में बारिश और ओलावृष्टि हो सकती है. तेज बारिश और अंधड़ चलने की संभावना है. इसलिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. रुक-रुक कर बारिश हो सकती है.

Similar News