दिल्ली-NCR में गरजेंगे बादल! आज बारिश को लेकर IMD का अलर्ट, उत्तरकाशी में अगले तीन दिन तक बड़ी चेतावनी
Delhi-NCR Weather: मौसम विभाग के मुताबिक, राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के क्षेत्रों में मंगलवार को गरज के साथ बारिश होने का अनुमान है. दिल्ली में मंगलवार को अधिकतम तापमान 31 से 33 डिग्री के बीच रह सकता है. वहीं न्यूनतम तापमान 22 से 24 डिग्री रहने का अनुमान है.आईएमडी ने उत्तराखंड में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.

Delhi-NCR Weather: उत्तर भारत में पिछले कुछ दिनों से तेज हवाएं चल रही है और बारिश हो रही है. इससे मौसम सुनाहा बना हुआ है, लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है. दिल्ली-एनसीआर में भी आंधी और बारिश का सिलसिला जारी है. कई जगहों पर जलभराव की स्थिति भी देखने को मिली. मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर भारत के कई राज्यों में तापमान 40-42 डिग्री के पास पहुंच गया है. हालांकि बारिश की वजह से थोड़ी राहत मिली है.
मौसम विभाग ने बताया कि मंगलवार 6 मई को दिल्ली-एनसीआर, यूपी, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, बिहार और झारखंड समेत अन्य राज्यों में बारिश होने की संभावना है. सोमवार (5 मई) को भी येलो अलर्ट जारी किया गया था. विभाग ने राजस्थान और गुजरात के लिए तो 6 और 7 मई को तेज बारिश का अलर्ट जारी किया. इस दौरान लोगों से सावधानी बरतने को कहा गया है.
दिल्ली में बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग के मुताबिक, राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के क्षेत्रों में मंगलवार को गरज के साथ बारिश होने का अनुमान है. दिल्ली में बीते कुछ दिनों से धूप तो निकल रही है लेकिन हवाएं चलने व बारिश की वजह से गर्मी से राहत है. सोमवार की शाम को भी मौसम अच्छा था और लोग एंजॉय कर रहे थे. अप्रैल में अधिकतम तापमान ढाई डिग्री ज्यादा रिकॉर्ड किया गया. मई की शुरुआत में मौसम ने करवट ले ली और राहत मिली.
दिल्ली में मंगलवार को अधिकतम तापमान 31 से 33 डिग्री के बीच रह सकता है. वहीं न्यूनतम तापमान 22 से 24 डिग्री रहने का अनुमान है. इस दौरान 30 से 40 डिग्री किलोमीटर प्रति घंटे की रह सकती है. दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में हल्की बारिश के आसार हैं.
यूपी में भारी बारिश से प्रशासन अलर्ट
दिल्ली के पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश में बारिश का कहर लगातार देखने को मिल रहा है. रात में हवा चलने से मौसम सुहाना हो गया है. प्रदेश के कई राज्यों में बारिश की चेतावनी जारी की गई है. अधिकतम तापमान 40 और न्यूनतम तापमान 39.3 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी आगामी मानसून को देखते हुए अभी से अधिकारियों को जलभराव की स्थिति से निपटने के तरीकों को अपनाने का निर्देश दिया है.
उत्तराखंड में भी बारिश का अलर्ट
आईएमडी ने उत्तराखंड में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. चारधाम यात्रा की शुरुआत के बाद बड़ी संख्या में श्रद्धालु उत्तराखंड पहुंच रहे हैं, इसलिए बारिश को लेकर प्रशासन के साथ लोगों को भी ध्यार रखने को कहा गया है. उत्तरकाशी में 7 और 8 मई को भारी से बहुत भारी बारिश होने का अनुमान है. बर्फबारी, ओलावृष्टि और बिजली भी चमकने का अलर्ट जारी किया गया है. अगले तीन दिन तक राज्य में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.