Begin typing your search...

दिल्ली-NCR समेत उत्तर भारत में आज भी होगी बारिश! ऑरेंज अलर्ट जारी, मई की बारिश ने तोड़ा 124 साल का रिकॉर्ड

शुक्रवार को आए तूफान ने दिल्ली में भारी तबाही मचाई थी. इसमें 5 लोगों की जान चली गई, सैकड़ों पेड़ गिर गए, उड़ानों पर असर पड़ा, और यह 124 सालों में मई महीने की दूसरी सबसे तेज़ बारिश साबित हुई. आईएमडी ने पहले तो येलो अलर्ट जारी किया था

दिल्ली-NCR समेत उत्तर भारत में आज भी होगी बारिश! ऑरेंज अलर्ट जारी, मई की बारिश ने तोड़ा 124 साल का रिकॉर्ड
X
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 4 May 2025 7:48 AM IST

भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार, दिल्ली के लोगों को फिर से खराब मौसम का सामना करना पड़ सकता है. शनिवार शाम को आईएमडी ने अपना ऑरेंज अलर्ट स्तर पर बढ़ा दिया, जिसमें तेज हवा (40-50 किमी प्रति घंटा) के साथ मध्यम तूफान की चेतावनी दी गई है. इससे पहले शुक्रवार को अचानक आए तूफान ने राजधानी को चौंका दिया था.

ऑरेंज अलर्ट का मतलब है कि प्रशासन और एजेंसियों को सतर्क हो जाना चाहिए और आपदा से निपटने के लिए तैयारी करनी चाहिए. यह चेतावनी केवल दिल्ली के लिए नहीं है, बल्कि उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत के कई राज्यों के लिए जारी की गई है, जहां 7 मई तक तेज आंधी की आशंका है, जिसकी रफ्तार कुछ जगहों पर 70 किमी प्रति घंटा तक हो सकती है.

3-4 दिनों तक दिल्ली में छाए रहेंगे बदल

शनिवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 22.2 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से थोड़ा कम था, लेकिन शुक्रवार की तुलना में थोड़ा ज्यादा. अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा, जो सामान्य से कम रहा. वहीं स्काईमेट वेदर के उपाध्यक्ष महेश पलावत के मुताबिक, अगले 3-4 दिनों तक दिल्ली में बादल छाए रहेंगे और हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं, खासकर सुबह और देर रात के समय. उन्होंने कहा कि यह मौसम प्री-मानसून गतिविधियों का हिस्सा है.

आईएमडी ने कुछ राज्यों में बिजली गिरने की गंभीर चेतावनी भी जारी की है, जिनमें शामिल हैं:

5-6 मई: पश्चिमी मध्य प्रदेश

6 मई तक: उत्तराखंड

4-5 मई: पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश

5 मई: पूर्वी उत्तर प्रदेश

इन इलाकों में 50-70 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं, जिससे जान-माल का नुकसान हो सकता है.

124 सालों में दूसरी सबसे तेज़ बारिश

शुक्रवार को आए तूफान ने दिल्ली में भारी तबाही मचाई थी. इसमें 5 लोगों की जान चली गई, सैकड़ों पेड़ गिर गए, उड़ानों पर असर पड़ा, और यह 124 सालों में मई महीने की दूसरी सबसे तेज़ बारिश साबित हुई. आईएमडी ने पहले तो येलो अलर्ट जारी किया था, लेकिन जब सुबह 5 बजे तूफान ने तेजी पकड़ी, तो चेतावनी को रेड अलर्ट में बदल दिया गया. आईएमडी के प्रमुख एम. मोहपात्रा ने बताया कि उत्तर-पश्चिम भारत में बारिश और तूफान का कारण है. जैसे पश्चिमी विक्षोभ, अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से नमी का आना और हाल में पड़ी गर्मी की लहर इस वजह से मौसम तेजी से बदला है.

इन राज्यों में 70-100 किमी प्रति घंटा हवाएं

देश के कई हिस्सों जैसे तेलंगाना, तमिलनाडु, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, पंजाब, और हरियाणा में भी तेज हवाएं चलीं, जिनकी रफ्तार 70-100 किमी प्रति घंटा तक पहुंची. शनिवार को दिल्ली में हल्की बारिश हुई. इसी कारण शनिवार शाम को ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया और रविवार के लिए भी यही चेतावनी बरकरार रही.

प्रशासन को सक्रिय रहना चाहिए

रविवार के लिए आईएमडी ने फिर से हल्की बारिश, गरज के साथ बारिश और तेज हवाओं का पूर्वानुमान जताया है. सोमवार और मंगलवार को भी ऐसा ही मौसम बना रह सकता है, लेकिन गुरुवार तक बारिश में कमी आने की उम्मीद है. रविवार को तापमान 34-36 डिग्री सेल्सियस रहेगा, जो अगले दो दिन में गिरकर 30-32 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है, फिर दोबारा बढ़ेगा. ऑरेंज अलर्ट का मतलब है कि स्थानीय प्रशासन को सक्रिय रहना चाहिए और लोगों को बिजली, तेज़ हवा और ओलावृष्टि से बचाव के उपाय अपनाने चाहिए.

bollywood
अगला लेख