दिल्ली-NCR में हो सकती है भारी बारिश, यूपी-बिहार में भी IMD ने आंधी-तूफान का जारी किया अलर्ट
Delhi-NCR Weather: सोमवार को दिल्ली-एनसीआर में मूसलाधार बारिश हो सकती है. विभाग ने दक्षिणी दिल्ली, आनंद विहार, लक्ष्मी नगर, पटपड़गंज और उत्तरी दिल्ली में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. दिल्ली-एनसीआर में पिछले हफ्ते से जब भी बारिश हो रही है, अच्छी हो रही है.;
Delhi-NCR Weather: दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में इन दिनों मानसून एक्टिव है. कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश हो रही है. हालांकि बीच-बीच में धूप भी निकल आती है, जिससे उमस बढ़ जाती है. मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है. पिछले पूरे सप्ताह बारिश और तेज हवाएं चलती रहीं. सोमवार 4 अगस्त को भी बारिश होने की संभावना है.
आज देश भर में सावन का आखिरी सोमवार व्रत रखा जा रहा है. मौसम विभाग का कहना है कि 4 अगस्त को दिल्ली, यूपी, हरियाणा, पंजाब, बिहार, झारखंड, राजस्थान, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में झमाझम बारिश हो सकती है. इसलिए घर से बाहर जाते वक्त छाता जरूर साथ ले जाएं.
दिल्ली का मौसम अपडेट
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मौसम हर वक्त अपने रंग बदल रहा है. कभी तेज धूप निकल आती है, तो कभी बारिश होने लगती है. इससे उमस बढ़ जाती है. वैसे दिल्ली-एनसीआर में पिछले हफ्ते से जब भी बारिश हो रही है, अच्छी हो रही है. सड़कों पर जलभराव की समस्या हो जा रही है, लेकिन सुकून है कि गर्मी से राहत मिल रही है.
दिल्ली में रात में अधिकतम तापमान 24 से 27 डिग्री सेल्सियस तक रिकॉर्ड किया जा रहा है. आईएमडी के अनुसार, सोमवार को दिल्ली-एनसीआर में मूसलाधार बारिश हो सकती है. विभाग ने दक्षिणी दिल्ली, आनंद विहार, लक्ष्मी नगर, पटपड़गंज और उत्तरी दिल्ली में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.
यूपी-बिहार का हाल
4 अगस्त को उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में मूसलाधार बारिश होने की संभावना है. 9 अगस्त तक बारिश का दौर जारी रहेगा. आज चित्रकूट, सोनभद्र, संत रविदास, बिजनौर, शामली, मेरठ, बांदा में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. पूर्वी और पश्चिमी दोनों क्षेत्रों में बारिश का अलर्ट जारी किया है.
बिहार में मौसम सुहाना बना हुआ है. गरज के साथ बारिश हो रही है. गया. पटना, समस्तीपुर. सासाराम, आरा, भोजपुर, गोपालगंज समेत कई जिलों में बारिश हो रही है. कुछ दिनों तक मौसम ऐसा ही रहने वाला है. दरभंगा, मधुबनी, भागलपुर, नवादा, सिवान, पूर्णिया में भी बादल बरसने के आसार हैं.
राजस्थान में बारिश की चेतावनी
राजस्थान के मानसून के आने से पहले ही बारिश का कहर देखने को मिला. कई गांव में बाढ़ आ गई, लोगों का आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. कई जिलों में जोरदार बारिश हो रही है. सवाई, माधोपुर, कोटा. करौली, अलरवर, बांदा, दौसा और बारन में मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. मध्य प्रदेश के भिंड, विदिशा, छतरपुर, सागर, सीहोर समेत कई हिस्सों में आज बारिश हो सकती है.