Begin typing your search...

दिल्ली-NCR में वीकेंड रहेगा मजेदार! मौसम विभाग ने बारिश और तेज हवा का जारी किया अलर्ट

Delhi Ka Aaj Ka Mausam: राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में शुक्रवार को भी आसमान में बादल डेरा डाले रहेंगे और फिर बारिश का दौर शुरू हो जाएगा. पिछले 2-3 दिनों से रोजाना बारिश हो रही है, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है. आज पूरे दिन बारिश का सिलसिला जारी रहेगा.

दिल्ली-NCR में वीकेंड रहेगा मजेदार! मौसम विभाग ने बारिश और तेज हवा का जारी किया अलर्ट
X
( Image Source:  ani )

Delhi Ka Aaj Ka Mausam: दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत में पिछले कुछ दिनों से मौसम सुहाना बना हुआ है. बारिश और ठंडी हवा चलने से लोगों को गर्मी की मार नहीं झेलनी पड़ रही है. शुक्रवार 1 अगस्त यानी नए महीने की शुरुआत भी अच्छी हुई, दिल्ली के कई इलाकों में सुबह से ही हल्की बूंदाबांदी हो रही है.

मौसम विभाग ने आज के लिए भी बारिश का अलर्ट जारी किया है. 1 अगस्त को हरियाणा, पंजाब, यूपी-एमपी, राजस्थान, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश हो सकती है. बारिश की वजह से पहले ही नदियां उफान पर बढ़ रही है, जिनका जलस्तर और बढ़ सकता है.

दिल्ली का मौसम

आईएमडी के मुताबिक, राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में शुक्रवार को भी आसमान में बादल डेरा डाले रहेंगे और फिर बारिश का दौर शुरू हो जाएगा. पिछले 2-3 दिनों से रोजाना बारिश हो रही है, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है. हालांकि घंटों जाम में लगने रहना एक परेशानी है. साथ ही यमुना का जलस्तर भी बढ़ गया है.

दिल्ली में आज पूरे दिन बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया जा सकता है. आईएमडी ने 5 अगस्त तक हल्की से मध्यम और भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. यानी इस बार वीकेंड पर भी जमा डबल हो जाएगा. छुट्टी के साथ गरमागरम चाय-पकौड़े और बारिश.

यूपी में बारिश का अलर्ट

पिछले कुछ दिनों से पश्चिमी और पूर्वी में बारिश हो रही है. कहीं हल्की तो कहीं भारी बारिश देखने को मिल रही है. 1 अगस्त को पश्चिमी हिस्सों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. शामली, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़. सहारनपुर, अलीगढ़, मथुरा, बिजनौर, मुरादाबाद और अन्य जिलों में जमकर बादल बरसने वाले हैं.

बिहार में भी कई दिलों से भारी बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने राजधानी पटना, गया सहित 19 जिलों के लिए मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी किया है. लोगों को घर से निकलते समय सावधानी बरतने को कहा गया है. मानसून आफत की बारिश बनकर बरसने वाला है. निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई है.

जयपुर में भारी बारिश के आसार

राजस्थान की राजधानी जयपुर में अगले 48 घंटे बहुत भारी पड़ने वाले हैं. बीकानेर और शेखावाटी के कुछ हिस्सों में जमकर बारिश होने वाली है. कोटा, भरतपुर और अजमेर के लिए अलर्ट जारी किया गया है. वहीं पहाड़ों की बात करें तो उत्तराखंड में भारी बारिश की वजह से केदारनाथ पैदल मार्ग पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है. इसलिए दूसरी दिन भी यात्रा पर रोक लगी रही. शुक्रवार को भी कई जिलों में बारिश होने की संभावना है.

मौसम
अगला लेख