Begin typing your search...

दिल्ली-NCR में आज भी पड़ेगी बौछारें, मौसम विभाग ने बारिश की दी चेतावनी, जानें अन्य राज्यों का हाल

Delhi-NCR Weather: आज दिल्ली-एनसीआर में कल की तरह भारी बारिश होने के संभावना है. आसमान में अभी भी बादलों की स्थिति बनी हुई है, इसलिए बारिश का दौर जारी रहेगा. कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश हो सकती है. 30 जुलाई को पश्चिमी और पूर्वी यूपी के कई इलाकों में भारी बारिश होने का अनुमान है.

दिल्ली-NCR में आज भी पड़ेगी बौछारें, मौसम विभाग ने बारिश की दी चेतावनी, जानें अन्य राज्यों का हाल
X
( Image Source:  ani )
निशा श्रीवास्तव
Edited By: निशा श्रीवास्तव

Updated on: 30 July 2025 6:40 AM IST

Delhi-NCR Weather: दिल्ली-एनसीआर में पिछले कुछ दिनों से लोगों को उमस भरी गर्मी का मार झेलनी पड़ी. ऐसा लग रहा था मानसून आया ही नहीं है. दोपहर में तो परेशानी और बढ़ जाती है. हालांकि मंगलवार (29 जुलाई) को मौसम ने अचानक करवट ली और गरज के साथ मूसलाधार बारिश का सिलसिला शुरू हो गया.

राजधानी और आसपास के इलाकों में दिन भर बादल बरसे, जिससे लोगों को राहत मिली. कुछ घंटों की बारिश से जलभराव हो गया. सड़कें नदी और तालाब में तबदील हो गईं. ऑफिस जाते समय घंटों जाम में भी लोग फंसे रहे. मौसम विभाग ने बुधवार 30 जुलाई के लिए भी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है.

दिल्ली में भारी बारिश की चेतावनी

आईएमडी के मुताबिक, आज दिल्ली-एनसीआर में कल की तरह भारी बारिश होने के संभावना है. आसमान में अभी भी बादलों की स्थिति बनी हुई है, इसलिए बारिश का दौर जारी रहेगा. कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश हो सकती है. यानी आज दिन भर मौसम ठंडा रहेगा. दिल्ली वालों को एसी और कूलर चलाने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

बुधवार को पूरे दिन रुक-रुक कर बारिश होती रहेगी. इस दौरान तेज रफ्तार से हवाएं भी चलेगी. इसलिए घर से निकलते समय रेनकोट और छाता साथ रखें. विभाग ने कहा है कि 4 अगस्त तक मौसम सुहाना रहने वाला है. अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है.

इन जगहों पर भी होगी बारिश

मौसम विभाग ने बताया कि 30 जुलाई को पश्चिमी और पूर्वी यूपी के कई इलाकों में भारी बारिश होने का अनुमान है. बांदा, चित्रकूट, फतेहपुर, सोनभद्र, कानपुर देहात, आगरा और अन्य जिलों में झमाझम बारिश हो सकती है. बिहार की बात करें तो पटना, अररिया, किशनगंज, शेखपुरा, नालंदा, खगड़िया, सीतामढ़ी, सिवान और सारण समेत कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा राजस्थान, झारखंड, पंजाब, हरियाणा, गुजरात, मध्य प्रदेश सहित लगभग देश भर में बारिश का दौर अभी जारी रहेगा.

उत्तराखंड में नदिया उफान पर

उत्तराखंड में मानसून की दस्तक के बाद से भी भारी बारिश हो रही है. रोजाना बौछारें पड़ रही हैं, जिससे नदियों में जलस्तर बढ़ गया है. कुछ नदियां तो खतरे के निशान को पार करने वाली हैं. राज्य के पहाड़ी क्षेत्रों से लेकर मैदानी इलाकों तक बारिश हो रही है. बुधवार को भी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. आज नैनीताल, पिथौरागढ़, देहरादून और बागेश्वर में गरज के साथ वर्षा हो सकती है.

मौसम
अगला लेख