दिल्ली-NCR में होगी भयंकर बारिश, IMD ने बाढ़ की चपेट में आए पंजाब के लिए जारी किया ऑरेंज अलर्ट; जानें अन्य राज्यों का हाल
Delhi-NCR Weather: आज दिल्ली-एनसीआर में मौसम फिर करवट लेगा. दिन भर आसमान में बादल छाए रहेंगे और हल्की से मध्यम बौछारें पड़ सकती हैं. इससे एक बार फिर उमस बढ़ सकती है. इस दौरान 10 से 15 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चलेंगी. आधा सितंबर बीत जाने के बाद मानसून लौटता नजर आएगा.;
Delhi-NCR Weather: दिल्ली-एनसीआर में पिछले कुछ दिनों से मौसम सुहाना बना हुआ है. सितंबर की शुरुआत से ही आंधी-तूफान के साथ झमाझम बारिश हो रही है. उत्तर भारत के कई राज्यों में लगातार बरसात ने आम जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है. पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड में बाढ़ आ गई है, जिससे बड़ी संख्या में लोग बेघर हुए हैं.
बारिश की वजह से सड़कों पर पानी भरा हुआ है. ऑफिस जाने में घंटों जाम का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विभाग ने गुरुवार 4 सितंबर के लिए वर्षा की चेतावनी जारी की है. इसलिए घर से निकलने से पहले मौसम का अपडेट देख लें. साथ ही छाता ले जाना बिल्कुल न भूलें.
दिल्ली में बारिश का अलर्ट
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सितंबर की शुरुआत से ही रिकॉर्ड तोड़ बारिश हो रही है. सुबह हल्की धूप अचानक हवाएं चलने लगती हैं और फिर मूसलाधार बारिश का सिलसिला शुरू हो जाता है. तापमान में गिरावट आने की वजह रात में हल्की ठंड भी महसूस होने लगी है. 6 सितंबर तक मौसम ऐसा ही रहने वाला है. वहीं यमुना का जलस्तर भी खतरे के निशान तक पहुंच गया है. आसपास इलाकों में बाढ़ आ गई है और लोग अपने घरों को छोड़कर कहीं ओर रहने को मजबूर हो गए हैं.
आईएमडी के मुताबिक, आज दिल्ली-एनसीआर में मौसम फिर करवट लेगा. दिन भर आसमान में बादल छाए रहेंगे और हल्की से मध्यम बौछारें पड़ सकती हैं. इससे एक बार फिर उमस बढ़ सकती है. इस दौरान 10 से 15 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चलेंगी. 4 सितंबर को अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. आधा सितंबर बीत जाने के बाद मानसून लौटता नजर आएगा.
यूपी के मौसम का हाल
उत्तर प्रदेश में मानसून की रफ्तार कम होने से कई इलाकों में उमस भरी गर्मी पड़ रही है. तेज धूप और हल्की बारिश से परेशानी और बढ़ गई है. पश्चिमी और पूर्वी यूपी में तो हल्की से मध्यम बारिश का दौर जारी है, लेकिन बाकी हिस्सों में उमस बढ़ रही है. 4 सितंबर को अलग-अलग जिलों में अधिकतम तापमान 2 डिग्री बढ़ सकता है. अगले 5 दिनों तक मौसम ऐसा ही रहेगा.
आज पश्चिमी यूपी और तराई के क्षेत्रों में बारिश हो सकती है. इन जिलों में मथुरा, आगरा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, मिर्जापुर फिरोजाबाद, कानपुर, ललितपुर, महोबा, हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर, इटावा, मैनपुरी, औरया, जालौन, झांसी, और सोनभद्र शामिल है.
बाढ़ की चपेट में पंजाब
पंजाब इन दिनों भयंकर बाढ़ की चपेट में हैं. कई गांव पूरी तरह पानी में डूब चुके हैं. 4 सितंबरको पंजाब में दिनभर बादल छाए रहने वाला है. सुबह से शाम तक आसमान घने बादलों से ढका रहेगा. तापमान सुबह के करीब 24 डिग्री से दोपहर तक बढ़कर लगभग 28 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. इसलिए पंजाब आईएमडी ने भारी वर्षा के लिए ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है. यह अलर्ट चंडीगढ़ के साथ-साथ गढ़ड़सपुर, होशियारपुर, पठानकोट, रूपनगर, एस.ए.एस. नगर, शाहिद भगत सिंह नगर जैसे इलाकों को भी कवर करता है.