दिल्ली-NCR में पूरे सप्ताह खुशनुमा रहेगा मौसम! IMD ने आज गरज के साथ बारिश का जारी किया अलर्ट
Delhi-NCR Weather: दिल्ली में बुधवार 16 जुलाई को आसमान में बादल छाए रहेंगे. गरज के साथ हल्की से भारी बारिश हो सकती है. कुछ इलाके तो ऐसे हैं जो दो दिन की बारिश में जलमग्न हो गए हैं. देश के कुछ राज्यों में अगले 24 घंटे में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.;
Delhi-NCR Weather: दिल्ली-एनसीआर में मानसून पीक पर नजर आ रहा है. रोजाना गरज के साथ बारिश हो रही रही है. हालांकि दिन के समय धूप रहती है लेकिन शाम होते ही मौसम सुहाना हो जाता है. मौसम विभाग ने बुधवार को भी दिल्ली के साथ आसपास के क्षेत्रों में बारिश की संभावना जताई है.
मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर भारत में अगले कुछ दिनों तक मौसम सुहाना बना रहेगा. लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी और बारिश से दिल खुश हो जाएगा. यूपी, बिहार, झारखंड, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान समेत कई राज्यों में इस पूरे सप्ताह बारिश की संभावना है.
दिल्ली में बारिश का अलर्ट
आईएमडी ने राजधानी दिल्ली में 21 जुलाई तक आंशिक रूप से बादल छाए रहने और हल्की बारिश की संभावना जताई है. मंगलवार को भी मौसम सामान्य रहा और कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हुई. शाम 4 बजे के बाद से राजधानी में ठंडी हवाएं चलने लगी थी.
दिल्ली में बुधवार 16 जुलाई को आसमान में बादल छाए रहेंगे. गरज के साथ हल्की से भारी बारिश हो सकती है. कुछ इलाके तो ऐसे हैं जो दो दिन की बारिश में जलमग्न हो गए हैं. आज अधिकतम तापमान 31 से 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री रह सकता है. विभाग ने कहा कि दिल्ली-एनसीआर में 18 जुलाई तक 20 से 30 किलोमीटर की रफ्तार से हवा चलेगी.
अगले 24 घंटे तक बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग ने देश के कुछ राज्यों में अगले 24 घंटे में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. बंगाल, बिहार, छत्तीसगढ़, झारखंड, मध्य प्रदेश, राजस्थान, गोवा, कर्नाटक, हरियाणा, पंजाब के कुछ हिस्सों में बारिश का अनुमान है. इसलिए घर से बाहर निकलते समय हमेशा छतरी अपने पास ही रखें.
उत्तर प्रदेश के लगभग 25 जिलों में बुधवार को भारी बारिश हो सकती है. बाकी के जिलों में तेज हवा और बिजली चमकने की चेतावनी जारी की गई है. छिटपुट बारिश होने का अनुमान है. इस सप्ताह मौसम ऐसा ही रहेगा.
पहाड़ी राज्यों में बारिश
मौसम विभाग ने पहाड़ी राज्यों का भी मौसम अपडेट जारी किया है. बुधवार 16 जुलाई को उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, सिक्किम समेत कई पहाड़ी हिस्सों के लिए बारिश हो सकती है. हिमाचल में लगातार बारिश से तबाही देखने को मिल रही है. वहां बादल फटने से कई गांव में बाढ़ आ गई और सैंकड़ों लोग घर से बेघर हो गए हैं. आगे भी बारिश होने की संभावना है.